पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज यूनिस खान (Younis Khan) 2018 में दूसरी बार पिता बने थे। मार्च 2018 में उनकी पत्नी ने दूसरे बेटे को जन्म दिया था। अपने बेटे के जन्म के बाद दाएं हाथ के बल्लेबाज ने ट्विटर एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने अपने बेटे की तस्वीरें साझा की थी। उनके इस चार साल पुराने ट्वीट पर पाकिस्तानी तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर (Sohail Tanveer) ने अभी हाल ही में रिएक्ट किया जिसके चलते फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।बता दें कि यूनिस खान की गिनती पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियो में होती है। अपने बेटे के जन्म के बाद उन्होंने तस्वीरें साझा की थी।तस्वीरों को शेयर करते हुए दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कैप्शन में लिखा,अल्हम्दुलिल्लाह, अल्लाह ने मुझे दूसरा बेटा दिया है। कृपया मुझे अपनी प्रार्थनाओं में याद रखें।Younus Khan@YounusK75Alhamdulillah - Allah swt has blessed me with a second son. Please remember me in your prayers.134311130Alhamdulillah - Allah swt has blessed me with a second son. Please remember me in your prayers. https://t.co/UJuVV4BLpEयूनिस का यह ट्वीट मार्च 2018 का है। इसी ट्वीट पर बाएं हाथ के गेंदबाज तनवीर ने बधाई देते हुए लिखा,माशाअल्लाह, बहुत मुबारक हो आप लोगों को।Sohail Tanveer@sohailmalik614@YounusK75 MashaAllah,bohat Mubarak ho ap logon ko 🥰735112@YounusK75 MashaAllah,bohat Mubarak ho ap logon ko 🥰तनवीर के इतने सालों बाद, रिएक्ट करने को लेकर पाकिस्तानी फैंस ने उनको ट्विटर पर ट्रोल किया। आइये देखें कुछ मजेदार प्रतिक्रियाएं।Jenny 💓@jenzbenzy@sohailmalik614 @YounusK75 Sohail Tanveer stop using Internet Explorer 5@sohailmalik614 @YounusK75 Sohail Tanveer stop using Internet Explorer 😭(सोहेल तनवीर इंटरनेट एक्सप्लोरर का इस्तेमाल बंद करें।)Fantasy Cricket Pro 🏏 (Viren Hemrajani)@FantasycricProHis age in his Bio is still 33 so this should be excused twitter.com/sohailmalik614…Sohail Tanveer@sohailmalik614@YounusK75 MashaAllah,bohat Mubarak ho ap logon ko 🥰13112@YounusK75 MashaAllah,bohat Mubarak ho ap logon ko 🥰His age in his Bio is still 33 so this should be excused 😂 twitter.com/sohailmalik614…(उनकी बायो में उनकी उम्र अभी भी 33 साल है। इसलिए इसके लिए उन्हें माफ़ किया जाना चाहिए।)𝐃𝐞𝐞@dyaiyer@sohailmalik614 @YounusK75 The baby is 4 years now 15@sohailmalik614 @YounusK75 The baby is 4 years now 😩😭♥️(बच्चा अब 4 सालों का हो चुका है।)Ali Haider@alihaideraf@sohailmalik614 @YounusK75 Bhai ptcl ka net lagwaya howa hai kya?13@sohailmalik614 @YounusK75 Bhai ptcl ka net lagwaya howa hai kya?(भाई Ptcl का नेट लगवाया हुआ है क्या?)गौरतबल है कि यूनिस खान टेस्ट फॉर्मेट में दस हजार से अधिक रन बनाने वाले इकलौते पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं। पाकिस्तान की ओर से टेस्ट में सबसे अधिक शतक (34) लगाने का रिकॉर्ड भी दाएं हाथ के इस बल्लेबाज के नाम दर्ज है। इस दिग्गज ने काफी समय तक पाकिस्तान टीम को कोचिंग भी दी है। यूनिस ने अप्रैल 2017 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।