Fan comment on Sophie Shine instagram post: टीम इंडिया के पूर्व ओपनर शिखर धवन एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं, लेकिन इस बार वजह क्रिकेट नहीं बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ है। धवन ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम रील शेयर की थी, जिसमें वो अपनी कथित गर्लफ्रेंड सोफी शाइन के साथ नजर आ रहे थे। शिखर धवन ने पहली बार सार्वजनिक तौर पर सोफी शाइन के साथ कोई पोस्ट शेयर की थी। वहीं इस पोस्ट के बाद शिखर धवन और सोफी शाइन को बाबा बागेश्वर के धाम में आशीर्वाद लेते हुए देखा गया था। बागेश्वर धाम में शिखर धवन-सोफी शाइन के एकसाथ दिखने के बाद फैंस ने मान लिया कि दोनों सीरियस रिलेशनशिप में हैं, बस इंतजार है कि गब्बर खुद अपने रिलेशनशिप को सार्वजनिक करें। इसी बीच सोफी शाइन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने मुंबई से लेकर दिल्ली तक की यादों को शेयर किया है। सोफी शाइन की इन तस्वीरों पर एक फैन ने प्यार लुटाते हुए खास कमेंट किया है।फैन ने सोफी शाइन की तारीफ करते हुए कही यह बातगुरुवार शाम सोफी शाइन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, इस पोस्ट में सोफी शाइन ने अपनी तस्वीरें शेयर की हैं, वहीं लास्ट में उन्होंने एक पूल की तस्वीर शेयर की है, जिसमें एक शख्स नजर आ रहा है। फैंस का मानना है कि यह कोई और नहीं, बल्कि शिखर हैं। सोफी शाइन की इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। इसी बीच एक फैन ने पोस्ट पर शिखर धवन का जिक्र कर खास कमेंट किया। View this post on Instagram Instagram Postफैन ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि शिखर पाजी को आप जैसा जीवनसाथी मिलना चाहिए। तलाक के बाद वे बहुत दुखी और उदास थे। आप उनकी जिंदगी में आईं और उन्हें फिर से हंसने का मौका दिया। उनके सभी चाहने वालों की तरफ से शुक्रिया और शानदार फोटो। वहीं एक अन्य फैन ने कमेंट कर लिखा कि अब गब्बर को एहसास हो गया है कि अलग होना उसका सबसे अच्छा फैसला था।फैंस कमेंट्स (photo credit: instagram/sophieshine93)शिखर धवन को पिछले महीने से लगातार सोफी शाइन के साथ देखा जा रहा है। फैंस इस बात से बेहद खुश भी हैं कि धवन को दोबारा प्यार हुआ। देखना होगा कि शिखर कब अपने रिश्ते को सार्वजनिक करते हैं।