Sophie Shine twinning with Shikhar Dhawan: पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन का नाम बीते कुछ दिनों से विदेशी हसीना सोफी शाइन के साथ जोड़ा जा रहा है। दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान इन दोनों को एक साथ देखा गया था और फिर इनकी तस्वीरें जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। तभी से खबरें आ रही हैं कि शिखर धवन सोफी शाइन को डेट कर रहे हैं। भारत और बांग्लादेश के मैच से पहले भी शिखर धवने को सोफी शाइन के देखा गया था। इस मैच के बाद से दोनों लगातार एक-दूसरे के टच में हैं। दोनों के एक साथ के वीडियो भी देखने को मिले हैं। वहीं इस बीच सोफी शाइन ने भी अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक स्टोरी शेयर की है जिसमें वह शिखर धवन के साथ ट्विनिंग करती हुई नजर आ रही हैं। शिखर धवन के साथ फंक्शन में दिखीं सोफी शाइन सोफी शाइन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई स्टोरी शेयर की हैं, जिसमें वह इंडियन ड्रेस लहंगे में नजर आ रही हैं। सोफी शाइन की ये तस्वीरें किसी वेडिंग के दौरान की हैं, जिसमें शिखर धवन भी शामिल हुए थे, क्योंकि एक तस्वीर में वह भी नजर आ रहे हैं। शेयर की गई तस्वीर में आप देख सकते हैं कि सोफी शाइन सिर पर पल्लू और इंडियंन ड्रेस में हैं, वहीं शिखर धवन ने भी वेडिंग ड्रेस पहन रखी है और ब्लैक चश्मे से अपने लुक को कंपलीट किया है। सोफी शाइन और शिखर धवन की यह तस्वीर बहुत प्यार लग रही है। वहीं दूसरी स्टोरी में वह अन्य लोगों और शिखर धवन के साथ नजर आ रही हैं।सोफी शाइन की इंस्टाग्राम स्टोरी (photo credit: instagram/sophieshine93)वहीं सोफी शाइन ने बुधवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह लाइट ब्लू कलर के लहंगे में नजर आ रही हैं। सोफी शाइन का यह लहंगा काफी हैवी है, उन्होंने इस ड्रेस के साथ लाइटवेट ज्वैलरी कैरी की हुई है। View this post on Instagram Instagram Postसोफी शाइन की इस पोस्ट पर शिखर धवन से जुड़े कई कमेंट्स देखने को मिले, वहीं एक फैन ने उनसे कमेंट कर पूछा कि आप भारतीय पारंपरिक शादी के बारे में आप क्या सोचते हैं? इस पर सोफी शाइन ने रिप्लाई करते हुए लिखा कि यह सच में बहुत अमेजिंग है।फैन कमेंट (photo credit: instagram/sophieshine93)