भारतीय दिग्गज करेगा बिग बॉस की होस्टिंग, चैनल के साथ 125 करोड़ की हुई डील!

बिग बॉस को होस्ट करेगा यह खिलाड़ी (photo credit: instagram/souravganguly)
अपनी बेटी के साथ सौरव गांगुली (photo credit: instagram/souravganguly)

Sourav Ganguly likely host Bigg Boss Bangla: पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। सौरव गांगुली को लेकर खबरें हैं कि उन्होंने दो नॉन फिक्शन शो साइन किए हैं। गांगुली के स्टार जलशा के साथ 125 करोड़ की डील साइन करने की खबरें हैं।

Ad

सौरव गांगुली के शो दादागिरी को काफी पसंद किया गया। इस शो ने बंगाली टीवी में उन्हें बहुत पॉपुलर कर दिया। अब खबरें हैं कि उन्होंने दादागिरी को छोड़ दिया है। हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार सौरव गांगुली बिग बॉस बांग्ला में दिखेंगे, इसके साथ-साथ वह एक और क्विज शो में नजर आएंगे

बिग बॉस बांग्ला में दिखेंगे सौरव गांगुली?

इंडिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सौरव गांगुली बिग बॉस बांग्ला और एक नए क्विज शो को होस्ट करने वाले हैं।। क्विज शो के टाइटल का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। दोनों शो जुलाई 2025 से शुरू होंगे। बिग बॉस बांग्ला में इस बार नया ड्रामा देखने को मिलेगा। इस डील को लेकर अभी तक ऑफिशियल जानकारी नहीं है लेकिन बताया जा रहा है कि गांगुली ने स्टार जलशा के साथ 125 करोड़ रुपये की डील साइन की है।

Ad

इसको लेकर सौरव गांगुली ने कहा, 'स्टार जलशा के साथ एसोसिएट होने से मैं बहुत खुश हूं। टीवी ने मुझे लोगों से कनेक्ट करने के लिए एक खास रास्ता दिया है। इसी वजह से में चैनल के साथ एसोसिएट कर पाया। अब हम नॉन फिक्शन प्रोग्रामिंग के जरिए स्टोरीटेलिंग के नए चेप्टर को शुरू करने वाले हैं।"

हिंदी में सलमान खान और बांग्ला में सौरव गांगुली करेंगे होस्ट

सौरव गांगुली आगे बताते हैं कि मैं क्रिकेट फील्ड के अलावा लोगों से कनेक्ट करने की पावर में विश्वास करता हूं और टीवी मुझे ये करना का मौका देता है। बता दें कि बिग बॉस बेहद पॉपुलर रियलिटी शो है। हर भाषा में इसे काफी पसंद किया जाता है, हिंदी में तो बिग बॉस 18 सीजन आ चुके हैं। बिग बॉस हिंदी को सलमान खान होस्ट करते हैं। वहीं बिग बॉस बांग्ला में सौरव गांगुली नजर आने वाले हैं। फैंस भी अपने फेवरेट क्रिकेटर को देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications