Sourav Ganguly advised Guatam Gambhir Include Kuldeep Yadav Oval Test: मैनचेस्टर में भारतीय टीम हार टालने में कामयाब रही और दूसरी पारी में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मैच को ड्रॉ करा लिया। चौथे दिन जब इंग्लैंड ने 311 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी और भारत की शुरुआत खराब रही थी, तब लगा था कि शायद मेजबान टीम मुकाबले को अपने नाम कर ले लेकिन फिर ऐसा नहीं हुआ। इंग्लैंड के पास 2-1 की बढ़त है लेकिन भारत के पास अभी भी सीरीज बराबरी पर खत्म करने का मौका है। इसके लिए उसे 31 जुलाई से ओवल में शुरू हो रहे पांचवें व अंतिम टेस्ट में जीत हासिल करनी होगी। इस मैच से पहले पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को प्लेइंग 11 में कुलदीप यादव को शामिल करने की अहम सलाह दी है।कुलदीप यादव को जब स्क्वाड में जगह मिली थी, तब उन्हें कई एक्सपर्ट और पूर्व क्रिकेटर प्रमुख स्पिनर के रूप में शुरुआत से ही प्लेइंग 11 का हिस्सा मान रहे थे लेकिन अभी तक सीरीज में ऐसा देखने को नहीं मिला। गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल की जोड़ी ने कुलदीप पर भरोसा दिखाने के बजाय स्पिन ऑलराउंडर को खिलाया। इसी वजह से कुलदीप को अभी तक बेंच पर ही बैठना पड़ा है और इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है। चौथे टेस्ट से पहले रिपोर्ट्स थीं कि शायद कुलदीप को मौका मिलेगा लेकिन जब प्लेइंग 11 सामने आई तो उसमें उनका नाम नहीं था।सौरव गांगुली ने जताया ओवल में जीत का भरोसाIANS के साथ खास बातचीत में सौरव गांगुली ने कहा,"मैं गंभीर को सलाह देता हूं कि वे पांचवें टेस्ट में कुलदीप यादव को खिलाएं और सही गेंदबाजी आक्रमण चुनें। अगर हम इसी तरह बल्लेबाजी करते रहे, तो ओवल में जीत सकते हैं।" आपको बता दें कि इस सीरीज में भारत ने अपनी बल्लेबाजी की गहराई पर जोर दिया, इसीलिए ऑलराउंडर खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है। सीरीज के बीच में कप्तान शुभमन गिल ने भी इस चीज को स्वीकार किया था। वहीं मैनचेस्टर टेस्ट के बीच भारत के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने बताया था कि कई बार टीम ने एक साथ विकेट गंवाए हैं, इसलिये बल्लेबाजी में गहराई जरूरत है। इसकी वजह से कुलदीप को बाहर बैठना पड़ रहा है।