क्या गौतम गंभीर को टीम इंडिया का कोच बनाने के पक्ष में नहीं हैं सौरव गांगुली? दादा के रहस्यमयी पोस्ट से उठे सवाल

क्या गौतम गंभीर का सौरव गांगुली ने किया विरोध?
क्या गौतम गंभीर का सौरव गांगुली ने किया विरोध?

Sourav Ganguly Tweet on India Coach : टीम इंडिया का अगला हेड कोच कौन होगा इसको लेकर सभी फैंस के मन में सवाल बना हुआ है। कई सारे पूर्व खिलाड़ियों के नाम दावेदार के तौर पर सामने आए लेकिन अभी तक किसी के नाम पर अधिकारिक मुहर नहीं लगी है। हालांकि गौतम गंभीर को इस रेस में सबसे आगे बताया जा रहा है। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने एक ट्वीट किया है, जिसके बाद कई तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं। गांगुली के इस ट्वीट से ये भी सवाल उठ रहा है कि क्या वो गौतम गंभीर को भारतीय टीम का कोच बनाने के पक्ष में नहीं हैं।

Ad

दरअसल आईपीएल 2024 का फाइनल खत्म होने के बाद बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने गौतम गंभीर से मैदान में लम्बी बातचीत की थी। गौतम गंभीर की अगुवाई में ही केकेआर ने तीसरी बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की। जय शाह से बातचीत की तस्वीरें सामने आने के बाद यही माना जाने लगा कि गौतम गंभीर ही टीम इंडिया के अगले हेड कोच होंगे। हालांकि अभी तक कोई अधिकारिक बयान बीसीसीआई या गौतम गंभीर की तरफ से इसको लेकर नहीं आया है।

सौरव गांगुली ने इशारों-इशारों में कही बड़ी बात

इन सबके बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का एक ट्वीट आया है और इससे कयासों का बाजार गर्म हो गया है। गांगुली ने अपने ट्वीट में लिखा,

एक व्यक्ति के जीवन में कोच का महत्व काफी ज्यादा होता है। कोच ही अपने गाइडेंस और लगातार ट्रेनिंग से किसी भी इंसान के भविष्य को मैदान के अंदर और मैदान के बाहर निखारता है। इसलिए कोच और संस्थान का चयन काफी बुद्धिमानी के साथ करना चाहिए।
Ad

सौरव गांगुली का ये ट्वीट आने के बाद कई तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं। कई सारे लोगों का ये मानना है कि कहीं सौरव गांगुली अपने इस ट्वीट के जरिए गौतम गंभीर को हेड कोच बनाए जाने का विरोध तो नहीं कर रहे हैं। क्योंकि इसकी टाइमिंग उसी हिसाब से है। गांगुली का ये ट्वीट उस समय आया है, जब गौतम गंभीर को टीम इंडिया के अगले हेड कोच के लिए लगभग कंफर्म माना जा रहा है।

सौरव गांगुली के इस ट्वीट का मतलब है कि क्या आप गौतम गंभीर के खिलाफ हैं?
Ad
ये ट्वीट ऐसा लग रहा है कि गौतम गंभीर के भारतीय टीम का कोच बनने के खिलाफ है।
Ad
क्या दादा गौतम गंभीर को टीम इंडिया का हेड कोच बनाए जाने के पक्ष में नहीं हैं?
Ad
Ad
निश्चित तौर पर अगले भारतीय कोच पर निशाना नहीं साधा जा रहा है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications