5 क्रिकेटर जिन्होंने अपनी जिंदगी में किया पैरानॉर्मल एक्टिविटी का अहसास, दो भारतीय खिलाड़ी भी शामिल

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली भी इस तरह की शक्तियों को महसूस कर चुके हैं (Pc: X@SudhirA24362887)
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली भी इस तरह की शक्तियों को महसूस कर चुके हैं (Pc: X@SudhirA24362887)

Cricketers who Experienced Paranormal Activities: क्रिकेट सिर्फ कौशल और रणनीति का खेल नहीं है, बल्कि इसमें कई अजीबोगरीब कहानियां और अनसुलझी घटनाएं भी शामिल हैं। दुनिया भर के कई स्टेडियमों में भूत-प्रेत के दिखने को लेकर कई किस्से सुनने को मिलते हैं। कई फैंस इस तरह की चीजों को स्टेडियम में महसूस कर चुके हैं।

Ad

रोमांच से भरे इस खेल के दौरान कई खिलाड़ियों के साथ भी ऐसी अजीब घटनाएं घटी हैं, जिनके बारे में वह खुलकर बताने से भी कतराते नजर आए हैं। इस आर्टिकल में हम उन 5 क्रिकेटरों के दिल दहलाने वाले अनुभवों पर नजर डालेंगे, जिन्होंने अपनी जिंदगी में पैरानॉर्मल एक्टिविटी को महसूस किया है।

5. स्टुअर्ट ब्रॉड

2014 में इंग्लैंड-श्रीलंका टेस्ट सीरीज के दौरान लंदन के लैंगहम होटल में स्टुअर्ट ब्रॉड और उनकी गर्लफ्रेंड पैरानॉर्मल एक्टिविटी के चलते बुरी तरह से डर गए थे। इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज ने बताया कि कैसे असहनीय गर्मी के बीच बाथरूम के नल रहस्यमय तरीके से खुद ही चालू और बंद हो जाते थे। इस भयावह हरकत से बचने के लिए उन्होंने अपने रूम को भी बदला, लेकिन उनकी नींद गायब हो चुकी थी। ब्रॉड के अलावा बेन स्टोक्स और अन्य लोगों को भी होटल की तीसरी मंजिल पर एक अलग उपस्थिति का एहसास हुआ था।

4. दिनेश कार्तिक

Ad

दिनेश कार्तिक ने भारत के 2013 के दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान खुद के साथ हुई घटना का खुलासा किया था। क्रिकबज से बात करते हुए, कार्तिक ने बताया कि उन्होंने रात के समय अपने कमरे में रहस्यमयी हरकतें देखीं, उन्होंने इस एहसास को डरावना बताया था। एक शांत रिसॉर्ट में इस खौफनाक अनुभव ने उन्हें झकझोर कर रख दिया और पूरे दौरे के दौरान वे अपने कंधे के पीछे देखते रहे थे।

3. हैरिस सोहेल

साल 2015 की शुरुआत में पाकिस्तान के न्यूजीलैंड दौरे के दौरान बल्लेबाज हैरिस सोहेल को एक ऐसी मुसीबत का सामना करना पड़ा जो बिल्कुल भी सामान्य नहीं थी। क्राइस्टचर्च के राइड्स लैटिमर होटल में एक रात, सोहेल ने महसूस किया कि उनका बिस्तर बहुत तेजी से हिल रहा था, मानो किसी अदृश्य शक्ति ने उन्हें जकड़ लिया हो। बाद में वो सदमे और बुखार की हालत में कमरे में मिले थे और उन्होंने बताया कि कैसे अलौकिक घटना ने उन्हें उनकी नींद से जगा दिया था।

अकेले रहने में बहुत डर लगने के कारण, उन्होंने पूरी रात अपने कोच के कमरे में बिताई। द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना ने उन्हें इतना परेशान कर दिया कि वे अगले दिन अभ्यास मैच से बाहर हो गए थे।

2. शेन वॉटसन

ऑस्ट्रलिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन के साथ इस तरह की घटना 2005 में घटी थी, जब वह लुमली कैसल में रुके थे। यह जगह क्रिकेटरों के बीच भूतिया घटनाओं को लेकर काफी ज्यादा फेमस है। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर डरावने माहौल से इतना परेशान था कि वह अपने कमरे से निकलकर टीम के साथी खिलाड़ी ब्रेट ली के फ्लोर पर सोने चला गया था।

1. सौरव गांगुली

2002 में भारत के इंग्लैंड दौरे के दौरान कप्तान सौरव गांगुली का डरहम के लुमली कैसल में ठहरना बिल्कुल भी आरामदायक नहीं था। इयान बॉथम की किताब, "बीफीज क्रिकेट टेल्स" में उन्होंने इस घटना को मेंशन किया है कि कैसे गांगुली कई बार नल से बहते पानी की आवाज से जाग गए थे, लेकिन चेक करने पर नल हमेशा बंद मिले थे। इस घटना से परेशान होकर गांगुली ने अपने साथी खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा के साथ फर्श पर रात बिताई थी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications