भारतीय टीम 4-0 से ऑस्ट्रेलिया को हराएगी, दिग्गज कप्तान की बड़ी भविष्यवाणी 

India v Australia - 2nd Test: Day 3
India v Australia - 2nd Test: Day 3

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में भारत ने चार में से दो मुकाबले जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त कर ली है। कई दिग्गजों का मानना है कि भारतीय टीम सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का क्लीन स्वीप करेगी। कुछ ऐसा ही पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का भी मानना है, जिनके मुताबिक ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में 4-0 से भारतीय टीम हराएगी।

Ad

पूर्व कप्तान का मानना है कि भारतीय टीम को मददगार परिस्थितियों में हराना मुश्किल है और ऑस्ट्रेलिया को जीत दर्ज करने के लिए अलग ही स्तर का खेल दिखाना होगा।

रेव स्पोर्ट्स ने गांगुली के हवाले से कहा,

मैं 4-0 से देखता हूं। ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत को हराना मुश्किल होगा। इन परिस्थितियों में, हम एक बेहतर टीम हैं।

9 फरवरी से शुरू हुई सीरीज में भारत का पूरी तरह से दबदबा देखने को मिला है। टीम ने नागपुर में खेले गए टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को तीन दिनों के अंदर ही धूल चटा दी थी। भारतीय टीम ने मुकाबला एक पारी और 132 रनों से अपने नाम किया था। कुछ ऐसी ही कहानी दिल्ली में भी देखनी को मिली और यहाँ भी भारतीय टीम ने तीन दिनों में ही ऑस्ट्रेलिया को मात दे दी और सीरीज में 2-0 की बढ़त लेते हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को रिटेन किया। सीरीज का अगला मुकाबला 1 मार्च से इंदौर में खेला जाना है, वहीं आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में होगा। ऑस्ट्रेलिया का प्रयास इन दोनों मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन करने का होगा।

खिलाड़ियों की चोट और अनुपलब्धता ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ी चुनौती

ऑस्ट्रेलिया ने दौरे पर कई प्रमुख खिलाड़ियों को चोट के कारण खोया है। शुरुआती दो टेस्ट में मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और कैमरन ग्रीन नहीं खेले। हेजलवुड पूरी सीरीज से ही बाहर हो गए, जबकि डेविड वॉर्नर को भी दिल्ली टेस्ट में लगी चोट के कारण शेष सीरीज से बाहर होना पड़ा। नियमित कप्तान पैट कमिंस भी पारिवारिक कारणों से सिडनी लौट गए हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए मुकाबला आसान नहीं रहने वाला है। हालाँकि, तीसरे टेस्ट में मिचेल स्टार्क और कैमरन ग्रीन की वापसी हो सकती है। ये दोनों अपनी-अपनी चोट से उबर चुके हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications