रोहित शर्मा को चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद वनडे से ले लेना चाहिए संन्यास? सौरव गांगुली ने दिया जवाब; कही बड़ी बात 

Final Previews - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
रोहित शर्मा के रिटायरमेंट की खबरें तेज हैं (Photo Credit: Getty Images)

Sourav Ganguly On Rohit Sharma ODI Retirement: 9 मार्च को दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेला जाना है। इस खिताबी मैच की जितनी चर्चा हो रही है, उतनी ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के वनडे से संन्यास की भी बात हो रही है। रिपोर्ट्स हैं कि रोहित इस मैच के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं और इस पर काफी ज्यादा डिस्कशन हो रहा है। हालांकि, जब इस बारे में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली से पूछा गया तो उन्हें यह चीज पसंद नहीं आई। गांगुली ने टी20 वर्ल्ड कप जीत का हवाला दिया और यह भी कहा कि रोहित काफी अच्छा खेल रहे हैं।

Ad

दरअसल, हालिया मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा से मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर आगे को लेकर चर्चा करने वाले हैं। वर्ल्ड कप 2027 को देखते हुए एक स्थिर कप्तानी विकल्प की तलाश है ऐसे में रोहित को लेकर कुछ कड़ा फैसला लिया जा सकता है। हालांकि, अगर टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल अपने नाम करती है तो फिर शायद हिटमैन को कुछ राहत मिल सकती है।

सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा के संन्यास के सवाल पर क्या कहा?

शनिवार को मीडिया से बात करते हुए, सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा के संन्यास के बारे में कहा:

"रोहित शर्मा के रिटायरमेंट की बात क्यों हो रही है? यह सवाल ही क्यों है? उन्होंने सिर्फ कुछ महीने पहले वर्ल्ड कप जीता था। मुझे नहीं पता चयनकर्ता क्या सोच रहे हैं, लेकिन रोहित बहुत अच्छा खेल रहे हैं। भारत न्यूजीलैंड से कहीं बेहतर है। भारत ने 2023 वर्ल्ड कप फाइनल खेला, 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीता, और वे इस चैंपियंस ट्रॉफी में अभी भी अजेय हैं। वही टीम खेलेगी।"
Ad

भारत को बताया फाइनल जीतने का फेवरेट

गांगुली से जब चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने टीम इंडिया को जीत का प्रबल दावेदार बताया। पूर्व कप्तान ने कहा:

"भारत फेवरेट है। भारत अच्छी फॉर्म में है। सभी बहुत अच्छी फॉर्म में हैं। विराट कोहली समेत सभी बल्लेबाज अच्छी लय में हैं। यह एक अच्छा मैच होगा। भारत की गेंदबाजी लाइनअप बहुत अच्छी है। कोई भी जीत सकता है, कोई भी हार सकता है।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications