भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को ट्विटर पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। सौरव गांगुली की जगह रोजर बिन्नी बीसीसीआई का प्रेसिडेंट बनने वाले हैं और इसी वजह से गांगुली को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। फैंस यहां पर विराट कोहली का जिक्र कर रहे हैं कि जिस तरह से विराट कोहली को कप्तानी से हटाया गया था, उसी तरह सौरव गांगुली को भी बीसीसीआई प्रेसिडेंट पद से हटाया जा रहा है।रोजर बिन्नी ने नए अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन कर दिया है और गांगुली की जगह अब वो अगले बीसीसीआई प्रेसिडेंट होंगे। खबरों के मुताबिक सौरव गांगुली बीसीसीआई अध्यक्ष का पद नहीं छोड़ना चाहते थे और इसी वजह से वो काफी निराश थे। खबरों के मुताबिक गांगुली को आईपीएल चेयरमैन का पद ऑफर किया गया था लेकिन उन्होंने उसे ठुकरा दिया। गांगुली खुद को बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटाए जाने से निराश थे और दूसरी बार प्रेसिडेंट बनना चाहते थे। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक गांगुली लगातार अध्यक्ष बने रहना चाहते थे। वहीं ये भी कहा जा रहा है कि उन्हें आईपीएल चेयरमैन पद का ऑफर दिया गया था लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार करने से मना कर दिया।वहीं फैंस कह रहे हैं कि गांगुली ने जैसा किया था अब वैसा ही उनके साथ हो रहा है। फैंस की काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?सौरव गांगुली को लेकर ट्विटर पर आईं प्रतिक्रियाएंविराट कोहली वनडे का कप्तान बने रहना चाहते थे लेकिन उन्हें हटा दिया गया। अब बीसीसीआई का प्रेसिडेंट सौरव गांगुली बने रहना चाहते थे लेकिन उन्हें हटा दिया गया।Shaurya@Kohli_DevoteeKarma hits you back Sir🏻#SouravGanguly | #CricketTwitter6777676Karma hits you back Sir🔥👍🏻#SouravGanguly | #CricketTwitter https://t.co/VR7qqASArrसौरव गांगुली ने विराट कोहली की मानसिक स्थिति काफी खराब कर दी थी जो भारत के महान क्रिकेटर हैं और टीम का गर्व हैं। गांगुली को करनी का फल मिला है।Marc Spector 🌜@sylesh146Ganguly literally ruined the mental peace of Virat Kohli, who's India's greatest cricketer & pride This is just karma which hit him very hardYou truly deserves this.16Ganguly literally ruined the mental peace of Virat Kohli, who's India's greatest cricketer & pride This is just karma which hit him very hardYou truly deserves this.RJ Ritesh-journalist # Nation first@rjritesh1987Karma Strikes Back!’ BCCI Treats Sourav Ganguly The Same Way He Treated Virat KohliWhat do u think? (Note : I respect & admire both Ganguly & Kohli) for their contribution31Karma Strikes Back!’ BCCI Treats Sourav Ganguly The Same Way He Treated Virat KohliWhat do u think? (Note : I respect & admire both Ganguly & Kohli) for their contributionಭಲೇ ಬಸವ@BasavachethanahVirat Kohli after knowing that BCCI removed saurav ganguly from his president position!1540175Virat Kohli after knowing that BCCI removed saurav ganguly from his president position! https://t.co/GnKhJpa2SDJas Oberoi | ਜੱਸ ਓਬਰੌਏ@iJasOberoiGanguly worked hard to take Kohli out. Not only has Kohli regained his form but the one sabotaging him has been sabotaged.21620Ganguly worked hard to take Kohli out. Not only has Kohli regained his form but the one sabotaging him has been sabotaged. https://t.co/Pz1pzJrvJ8Yashvi@BreatheKohliJust got to know that BCCI removed saurav ganguly from his president position 2405446Just got to know that BCCI removed saurav ganguly from his president position 💔💔https://t.co/WX1VyPA2rC