भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली इन दिनों इग्लैंड में चल रही एशेज सीरीज से काफी खुश और प्रभावित नजर आ रहे हैं। एशेज सीरीज में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने जिस तरह का खेल दिखाया है, उसे देख सौरव गांगुली को लगता है कि टेस्ट क्रिकेट अभी भी जिंदा है। इसके साथ ही उन्होंने अन्य टीमों को भी चैलेंज किया है, कि अब उनकी बारी है कि वह भी इस तरह से टेस्ट क्रिकेट की क्वालिटी को और बेहतर करें।गौरतलब है कि एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हरा दिया था। वहीं लॉर्ड्स में खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में मेजबान इंग्लैंड ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और स्टीव स्मिथ की बेहतरीन फॉर्म के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम को कड़ी टक्कर दी। दूसरा टेस्ट मैच बारिश के कारण प्रभावित भी रहा लेकिन इस खेल में ऑस्ट्रेलिया ने जिस तरह का प्रदर्शन किया और इंग्लैंड ने पहले मैच में मिली हार के बाद जिस तरह से वापसी की, उसे देख पूर्व कप्तान सौरव गांगुली काफी प्रभावित हैं। इस शानदार मुकाबले के बाद उन्होंने एक ट्वीट भी किया, जिसमें गांगुली ने लिखा है, “एशेज सीरीज ने टेस्ट क्रिकेट को जिंदा रखा है... अब बाकी देशों को अपना स्तर ऊपर उठाना है।"The” Ashes “ series have kept test cricket alive .... upto rest of the world to raise their standards— Sourav Ganguly (@SGanguly99) August 18, 2019यह भी पढ़ें : WIA vs IND : पहली बार नई टेस्ट जर्सी के साथ मैदान पर उतरी भारतीय टीम, देखें वीडियोइससे पहले लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन जोफ्रा आर्चर की 148 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से फेंकी गई एक बाउंसर गेंद स्टीव स्मिथ की गर्दन पर जाकर लगी थी, जिसके बाद वह क्रीज पर ही गिर पड़े और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। हालांकि लगभग आधे घंटे बाद वह फिर से खेलने के लिए वापस आ गए और 92 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया। एशेज सीरीज में दो टेस्ट मैचों के बाद ऑस्ट्रेलिया 1-0 के साथ बढ़त पर है और अब सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच गुरुवार से हेडिंग्ले में खेला जाना है। Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।