3 Indian Players with Highest Score in Test at Lords: मौजूदा समय में भारत की युवा क्रिकेट टीम शुभमन गिल की अगुवाई में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है। सीरीज का आगाज लीड्स में खेले गए टेस्ट से हुआ था, जिसमें भारत को 5 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इसके बाद टीम इंडिया ने अपनी गलतियों से सीखा और दूसरे टेस्ट में अंग्रेजों को 336 रनों का विशाल अंतर से रौंदा और सीरीज को 1-1 बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया है। अब इस सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर होगा।बता दें कि टीम इंडिया ने लॉर्ड्स की पिच पर 19 टेस्ट खेले हैं और इस दौरान कई बल्लेबाजों ने शतक जमाए हैं। इनमें वीनू मांकड़, दिलीप वेंगसरकर, सौरव गांगुली, केएल राहुल और राहुल द्रविड़ जैसे बल्लेबाजों के नाम शामिल हैं। इस आर्टिकल में हम उन 3 भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेली है। View this post on Instagram Instagram Post3. सौरव गांगुलीभारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर काबिज हैं। 1996 में भारत और इंग्लैंड के बीच हुई टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच लॉर्ड्स में हुआ था, जिसमें गांगुली ने इंडियन टीम की पहली इनिंग में 301 गेंदों पर 131 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 20 चौके जमाए थे। ये मैच ड्रा रहा था।2. दिलीप वेंगसरकरदिलीप वेंगसरकर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। 1982 में जब भारत ने इस मैदान पर इंग्लिश टीम के साथ मुकाबला किया था, तब वेंगसरकर ने दूसरी पारी में 157 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। अपनी इस पारी से उन्होंने भारतीय टीम की लाज बचाने का काम किया था। इंग्लैंड ने इस मुकाबले को 7 विकेट से अपने नाम किया था।1. वीनू मांकड़लॉर्ड्स टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज वीनू मांकड़ हैं। 1952 में जब भारत ने लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ यहां टेस्ट खेला था, तो वीनू ने दूसरी पारी में 184 रनों की यादगार पारी खेली थी। हालांकि, उनकी ये पारी टीम के काम नहीं आई थी। इंग्लैंड टीम ये मैच 8 विकेट से जीती थी।