भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के सबसे सफल कप्तानों की बात जब भी होती है तब सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का नाम उसमें जरूर शामिल होता है। बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने कई सालों पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इसके बावजूद फैंस के बीच गांगुली को लेकर दीवानगी कम नहीं हुई है। इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह टीम इंडिया की पुरानी जर्सी पहनकर मैदान पर अभ्यास करते नजर आ रहे हैं।गांगुली को अभी हाल में ही रोज़र बिन्नी ने बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष पद से रिप्लेस करते हुए कुर्सी संभाली। इसी वजह से अब उनके पास अपनी पसंदीदा चीज़ें करने के लिए काफी समय है। इन दिनों गांगुली अलग-अलग जगहों पर घूमने में व्यस्त हैं। इसी बीच गांगुली ने फिर से मैदान पर वापसी की। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में पूर्व भारतीय कप्तान मैदान पर फिर बल्ले के साथ नजर आये। वीडियो में गांगुली अपना पसंदीदा कवर ड्राइव शॉट खेलते दिखाई दिए।Subhayan Chakraborty@CricSubhayanDada practising on the pitch again! Is he staging a comeback? 754Dada practising on the pitch again! Is he staging a comeback? 👀⌛ https://t.co/kP6XRKl7iCसोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस की प्रतिक्रियाएं आने शुरू हो गई हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, गांगुली का ये वीडियो किसी टीवी के विज्ञापन के लिए हो सकता है। वहीं एक दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, क्या दादा फिर से मैदान पर वापसी करने वाले हैं?लंदन में परिवार संग छुट्टियां मनाने गए थे गांगुलीगौरतलब है कि बीसीसीआई की जिम्मेदारी से मुक्त होने के बाद गांगुली परिवार के साथ भी काफी समय व्यतीत कर रहे हैं और उनके साथ लंदन भी गए थे। हाल में उन्होंने लंदन ट्रिप की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर साझा की थी। बता दें कि गांगुली ने करीब तीन सालों तक बीसीसीआई के अध्यक्ष पद पर रहते हुए काम किया।