South Africa A Squad West Indies Tour: इन दिनों लगभग सभी टीमों के अहम खिलाड़ी क्रिकेट लीग में व्यस्त हैं। अब क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अगले महीने वेस्टइंडीज ए के खिलाफ होने वाली वनडे और चार दिवसीय मैचों के लिए स्क्वाड की घोषणा कर दी है। दक्षिण अफ्रीका ए टीम 21 मई से वेस्टइंडीज के दौरे पर रहेगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 अनाधिकारिक वनडे और 2 चार दिवसीय मैच खेले जाएंगे। 21 मई से 11 जून के बीच होने वाले इन मैचों के लिए दक्षिण अफ्रीका ए ने 16-सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है।
मार्केस एकरमैन करेंगे टीम की कप्तानी
हॉलीवुडबेट्स डॉल्फिंस के बल्लेबाज मार्केस एकरमैन तीन मैचों की अनाधिकारिक वनडे सीरीज और दो चार दिवसीय मैचों की सीरीज में टीम की कप्तानी करेंगे। सभी पांच मैच सेंट लूसिया के डैरेन सैमी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाएंगे। मोमेंटम मल्टीप्लाई टाइटंस के विकेटकीपर-बल्लेबाज लुआन-ड्रे प्रीटोरियस को साउथ अफ्रीका ए टीम में पहली बार शामिल किया गया है। ए टीम में शामिल होने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ने घरेलू सीजन का समापन किया। मार्केस एकरमैन ने इससे पहले भी अंडर-19 में साउथ अफ्रीका और हॉलीवुडबेट्स डॉल्फिंस की कमान संभाली है।
प्रोटियाज मेन्स व्हाइट-बॉल फील्डिंग कोच वांडिले ग्वावु ने कहा कि आगे काफी इंटरनेशनल मुकाबले होने वाले हैं। अगला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जल्द साइकिल शुरू होने वाला है। 2027 वर्ल्ड कप कगार आने को है। यह दौरा हमारे नेशनल टीम के लिए काफी अहम होगा। सीरीज में परिस्थितियों का भी अहम रोल होगा। एक ही मैदान पर सभी पांच मैच खेलने में स्पिन का रोल काफी अहम भूमिका हो सकता है। इसे देखते हुए टीम में चार स्पिनरों को शामिल किया गया है।
WI-A vs SA-A दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका ए की टीम
मार्केस एकरमैन कप्तान, ओकुहले सेले, रुआन डी स्वार्ड्ट, शल्क एंगेलब्रेक्ट, ब्योर्न फोर्टुइन, जॉर्डन हरमन, ट्रिस्टन लुस, रिवाल्डो मूनसामी, त्शेपो मोरेकी, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस , सिनेथेम्बा केशिले, लेसेगो सेनोकवाने, जेसन स्मिथ और प्रेनेलन सुब्रायेन
दक्षिण अफ्रीका ए के वेस्टइंडीज दौरे का कार्यक्रम
21 मई - पहला वनडे मुकाबला
24 मई - दूसरा वनडे मुकाबला
27 मई - तीसरा वनडे मुकाबला
1 जून से 4 जून - पहला चार दिवसीय मैच
8 जून से 11 जून- दूसरा चार दिवसीय मैच