बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए Playing 11 का हुआ ऐलान, इस गेंदबाज को मिलेगा डेब्यू का मौका

South Africa v India - 2nd Test - Source: Getty
South Africa v India - 2nd Test - Source: Getty

South Africa Playing 11 For Boxing Day Test: मौजूदा समय में दक्षिण अफ्रीका की टीम पाकिस्तान की मेजबानी कर रही है। टी20 और वनडे सीरीज की समाप्ति के बाद, अब दोनों टीमें दो टेस्ट मैचों की सीरीज में आमने-सामने होंगी। सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा। इस बॉक्सिंग-डे टेस्ट के लिए दक्षिण अफ्रीका ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। टीम में कई धाकड़ खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

Ad

ओपनिंग की जिम्मेदारी टोनी डी जोरजी और एडेन मार्करम संभालते हुए नजर आएंगे। श्रीलंका की के खिलाफ हुई सीरीज में इन दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया था और वे इससे भी बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे।

श्रीलंका के खिलाफ जबरदस्त शतक लगाने वाले रयान रिकेल्टन ने टीम में अपनी जगह बरकरार रखी है, जबकि ट्रिस्टन स्टब्स पहले मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। युवा बल्लेबाज ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में अपने करियर में उम्दा परफॉर्म किया है और उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है। टीम की अगुवाई टेम्बा बावुमा करेंगे, जो कि पांचवें नंबर पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

डेविड बेडिंगहैम और काइल वेरिन को भी अंतिम एकादश में चुना गया है। वेरिन का बल्ला पिछले कुछ समय से शांत रहा है और इस सीरीज में उनके पास खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका होगा। कगिसो रबाडा और मार्को यानसेन तेज गेंदबाजी आक्रमण संभालेंगे, जबकि डेन पैटरसन तीसरे तेज गेंदबाज होंगे। केशव महाराज की अनुपस्थिति में कॉर्बिन बॉश को टीम में शामिल किया गया है। वह अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे।

बॉक्सिंग-डे टेस्ट के लिए दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11

टोनी डी ज़ोरजी, एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंगहैम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, कागिसो रबाडा, डेन पैटरसन, कॉर्बिन बॉश।

Ad

दक्षिण अफ्रीका आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने से एक जीत दूर

गौरतलब हो कि दक्षिण अफ्रीका की टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की सबसे प्रबल दावेदार है। उसे फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए इन दो टेस्ट मैचों में से सिर्फ एक मुकाबला जीतना होगा। टेस्ट फॉर्मेट में प्रोटियाज को मौजूदा समय में जिस तरह का फॉर्म रहा है, उसे देखकर ये काम उनके लिए ज्यादा मुश्किल नहीं होगा।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications