SA ने राजस्थान रॉयल्स के पूर्व बल्लेबाज को किया ड्रॉप, यूएई दौरे के लिए स्क्वाड घोषित

South Africa v Australia: Semi Final - ICC Men
दक्षिण अफ्रीका को अफगानिस्तान और आयरलैंड के खिलाफ खेलना है

South Africa Squad for Series Against Afghanistan and Ireland: दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे और आयरलैंड के खिलाफ वनडे व टी20 सीरीज के लिए अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है। टी20 टीम की कमान एडेन मार्करम संभालेंगे, जबकि वनडे टीम की कप्तानी टेम्बा बावुमा करेंगे। दक्षिण अफ्रीका को आगामी सितंबर-अक्टूबर माह में यूएई का दौरान करना है, जहां पहले 18 सितंबर से अफगानिस्तान के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज और फिर 27 सितंबर से आयरलैंड के खिलाफ 2 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलती नजर आएगी।

Ad

दक्षिण अफ्रीका ने कुछ खिलाड़ियों को सिर्फ अफगानिस्तान के खिलाफ और कुछ को आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुना गया है। टी20 टीम से रासी वैन डेर डुसेन का नाम गायब है। उन्हें सिर्फ सिर्फ आयरलैंड के खिलाफ वनडे टीम का हिस्सा बनाया गया है। डुसेन ने बीते अगस्त महीने में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज का हिस्सा थे। हालांकि, इस दौरान वह 2 मैचों में महज 22 रन ही बना सके। संभवत: इस खराब प्रदर्शन के कारण ही उन्हें टी20 टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

Ad

वहीं, प्रमुख खिलाड़ियों में कगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्खिया, मार्को जानसेन, तबरेज शम्सी, गेराल्ड कोएट्जी, डेविड मिलर या हेनरिक क्लासेन में से कोई भी वनडे या टी20 टीम का हिस्सा नहीं है। मैनेजमेंट ने कुछ नए नामों को मौका दिया है। इसके अलावा, टेस्ट और वनडे को अलिवदा कह चुके क्विंटन डी कॉक को भी टी20 टीम में नहीं चुना गया है।

अफगानिस्तान के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका वनडे टीम

टेम्बा बावुमा (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डी जोरजी, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, लुंगी एनगीडी, एंडिले फेहलुकवायो, नकाबा पीटर, एंडिले सिमलेन, जेसन स्मिथ, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन और लिजाड विलियम्स

आयरलैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका टी20 टीम

एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्जके, नांद्रे बर्गर, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, पैट्रिक क्रूगर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगीडी, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिले सिमलेन, जेसन स्मिथ, ट्रिस्टन स्टब्स और लिजाड विलियम्स

आयरलैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका वनडे टीम

टेम्बा बावुमा (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डी जोरजी, ब्योर्न फोर्टुइन, वियान मुल्डर, लुंगी एनगीडी, एंडिले फेहलुकवायो, नकाबा पीटर, रयान रिकेल्टन, जेसन स्मिथ, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर डुसेन, काइल वेरेन और लिजाड विलियम्स

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications