WTC फाइनल में पहुंची दिग्गज की टीम, पाकिस्तान को रोमांचक मैच में हराया; भारत को लगा झटका

1st Test: South Africa v Pakistan, Day 3 - Source: Getty
1st Test: South Africa v Pakistan, Day 3 - Source: Getty

South Africa beat Pakistan in Centurion test Qualify For WTC Final : दक्षिण अफ्रीका ने सेंचूरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को रोमांचक तरीके से 2 विकेट से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 148 रनों का टार्गेट मिला था और इस लक्ष्य को उन्होंने 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही अब दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका की इस रोमांचक जीत के बाद भारत के WTC फाइनल की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है।

Ad

पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए अपनी पहली पारी में 211 रन बनाए थे। कामरान गुलाम ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से डेन पैटर्सन ने 5 और कॉर्बिन बोस्च ने 4 विकेट चटकाए थे। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 301 रन बनाए थे और बड़ी बढ़त हासिल कर ली थी। सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम ने 89 रनों की पारी खेली थी और निचले क्रम में कॉर्बिन बोस्च ने नाबाद 81 रन बनाए थे।

Ad

दक्षिण अफ्रीका ने जीत के साथ WTC फाइनल में बनाई जगह

इसके बाद पाकिस्तान की टीम अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 237 रन ही बना सकी थी। बाबर आजम ने टेस्ट क्रिकेट में दो साल बाद अर्धशतक लगाया था। जबकि साउद शकील ने सबसे ज्यादा 84 रनों की पारी खेली थी। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मार्को यानसेन ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए थे। दक्षिण अफ्रीका के सामने टारगेट कम था लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान ने काफी कड़ा मुकाबला किया। उन्होंने 99 रन तक ही दक्षिण अफ्रीका के 8 विकेट चटका दिए थे और ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान इस लो स्कोरिंग मुकाबले को डिफेंड कर लेगी। हालांकि मार्को यानसेन और कगिसो रबाडा ने 9वें विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी करके मेजबान टीम को रोमांचक जीत दिला दी।

इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह भी पक्की कर ली है। दक्षिण अफ्रीका के अब 66.67 पर्सेंटेज ऑफ पॉइंट्स हो गए हैं। इसी वजह से उनकी जगह फाइनल में पक्की हो गई है। दक्षिण अफ्रीका की जीत से भारत को करारा झटका लगा है। अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हर-हाल में जीत हासिल करनी होगी और तभी वो फाइनल में जा सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications