WCL 2025: रोमांच से भरा दूसरा सेमीफाइनल, महज 1 रन से जीता साउथ अफ्रीका; फाइनल में होगी पाकिस्तान से भिड़ंत

Neeraj
ऑस्ट्रेलिया को हराकर जश्न मनाती साउथ अफ्रीका की टीम
ऑस्ट्रेलिया को हराकर जश्न मनाती साउथ अफ्रीका की टीम

South Africa beat Australia in semifinal of WCL 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस को महज 1 रन से हरा दिया। ओपनर जेजे स्मट्स और विकेटकीपर-बल्लेबाज मोर्ने वान विक ने शानदार अर्धशतक जड़े।

Ad

ऑस्ट्रेलिया के पीटर सिडल सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में 30 रन देकर 4 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे। वेन पार्नेल को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। इस रोमांचक जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका अब फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगा। फाइनल मुकाबला 2 अगस्त को बर्मिंघम में खेला जाएगा।

Ad

मोर्ने वान विक की धमाकेदारी पारी

बर्मिंघम में टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और महज़ 13 रन के स्कोर पर कप्तान एबी डिविलियर्स पवेलियन लौट गए। मोर्ने वान विक और ओपनर स्मट्स ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 111 रन जोड़े। वान विक ने 35 गेंदों पर शानदार 76 रन बनाए जिसमें 7 चौके और 5 छक्के शामिल थे।

साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 186 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए सिडल सबसे सफल गेंदबाज़ साबित हुए। उन्होंने चार विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा ब्रेट ली और डेनियल क्रिश्चियन को एक-एक विकेट मिले। आर्की शॉर्ट के खाते में दो विकेट आए।

डेनियल क्रिश्चियन की कोशिश हुई बेकार

187 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 185 रन ही बना पाया। नतीजतन उसे इस रोमांचक मुकाबले में महज एक रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा।पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए डेनियल क्रिश्चियन ने अपनी टीम को जीत दिलाने की हरसंभव कोशिश की मगर वह भी सफल नहीं रहे। उन्होंने 29 गेंदों में नाबाद 49 रनों की पारी खेली।

उनके अलावा ओपनर क्रिस लिन ने 20 गेंदों में 35, जबकि डी आर्की शॉर्ट ने 29 गेंदों में 33 रनों का योगदान दिया। वहीं साउथ अफ्रीका की तरफ से वेन पार्नेल और हार्डस विल्जोन को दो-दो, जबकि इमरान ताहिर और डुएन ओलिविर को एक-एक सफलता मिली। आखिरी के ओवरों में मैच जिताऊ प्रदर्शन के लिए पार्नेल को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।

पाकिस्तान वर्सेज साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका चैंपियंस का फाइनल में अब पाकिस्तान से मुकाबला होगा। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 2 अगस्त 2025 को बर्मिंघम में खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications