T20 World Cup की मेजबानी गंवाने के बाद बांग्लादेश के लिए अच्छी खबर, यह देश कर सकता है दौरा

Bangladesh Vs Australia 1st test, day three - Source: Getty
बांग्लादेश का दौरा कर सकती है दक्षिण अफ्रीका

South Africa Could Tour Bangladesh For Tests : बांग्लादेश के लिए पिछले कुछ समय अच्छे नहीं रहे हैं। विरोध प्रदर्शन के चलते वहां कि प्रधानमंत्री शेख हसीन को देश छोड़कर ही भागना पड़ा। इसके बाद वहां पर अंतरिम सरकार काम कर रही है। बांग्लादेश में मचे उथल-पुथल की वजह से वहां पर होने वाले आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप को यूएई शिफ्ट कर दिया गया था। इससे बांग्लादेश फैंस को बड़ा झटका लगा था। हालांकि अब एक अच्छी खबर बांग्लादेश के लिए आई है। खबरों के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका की टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा कर सकती है।

Ad

अक्टूबर में बांग्लादेश का दौरा कर सकती है दक्षिण अफ्रीका

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एक ड्राफ्ट तैयार किया था, जिसके मुताबिक अक्टूबर में दक्षिण अफ्रीका को बांग्लादेश का दौरा करना है। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 21 अक्टूबर और दूसरा मैच 29 अक्टूबर से चटगांव में खेला जाएगा। इसके लिए 16 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका की टीम को बांग्लादेश पहुंचना है। दरअसल दक्षिण अफ्रीका की टीम को 27 सितंबर से लेकर 7 अक्टूबर तक आयरलैंड के खिलाफ यूएई में लिमिटेड ओवर्स के मैच खेलने हैं। पहले दोनों टीमों के बीच दो टी20 मैच खेले जाएंगे और इसके बाद तीन वनडे मुकाबलों का आयोजन होगा। वहीं से दक्षिण अफ्रीका की टीम आयरलैंड के लिए रवाना हो सकती है।

Ad

दौरे के लिए अभी तक नहीं लगी है अधिकारिक मुहर

बांग्लादेश बोर्ड के एक अधिकारी का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका इन टेस्ट मैचों के लिए बांग्लादेश का दौरा कर सकती है और उन्हें इसकी पूरी उम्मीद है। दरअसल दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को लेकर कोई ट्रैवल एडवाइजरी भी नहीं जारी की थी, ऐसे में उम्मीद यही है कि वो बांग्लादेश में खेलने के लिए जा सकते हैं। हालांकि अभी तक इस पर अधिकारिक मुहर नहीं लगी है। इसलिए अभी स्पष्ट रूप से कुछ नहीं जा सकता है कि क्या हो सकता है।

आपको बता दें कि बांग्लादेश की टीम 19 सितंबर से भारत के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने वाली है। अभी तक टीम भारत नहीं पहुंची है लेकिन जल्द ही उनके पहुंचने की संभावना है। चेन्नई में दोनों टीमों के बीच यह पहला मुकाबला खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications