South Africa Defeated England Womens Team First Odi : दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड वुमेंस के बीच किम्ब्रले में पहला वनडे मुकाबला खेला गया। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 6 विकेट से जबरदस्त जीत हासिल की। इंग्लैंड वुमेंस की टीम 38.4 ओवर में 186 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने इस टार्गेट को 38.2 ओवर में ही सिर्फ 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कप्तान लौरा वोलवार्ट ने जबरदस्त पारी खेली और अपनी टीम को एकतरफा जीत दिला दी।इससे पहले इंग्लैंड वुमेंस टीम की कप्तान हीथर नाइट ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया लेकिन उनका यह निर्णय उतना सही नहीं साबित हुआ। टीम को महज 6 रन के स्कोर पर ही पहला झटका लग गया। सलामी बल्लेबाज सोफिया डंकले सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गईं। वहीं टैमी ब्यूमोंट भी ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाईं और केवल 11 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गईं। कप्तान हीथर नाइट ने जरुर मिडिल ऑर्डर में 40 रन बनाए लेकिन नताली सीवर ब्रन्ट खाता भी नहीं खोल पाईं। महज 50 रन के स्कोर तक ही लगभग आधी टीम पवेलियन लौट गई। ऐसा लग रहा था कि टीम 100 का आंकड़ा भी क्रॉस नहीं कर पाएगी। हालांकि निचले क्रम में शार्ली डीन ने नाबाद 47 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। मरिजाने कैप ने सिर्फ 24 रन देकर 3 विकेट लिए।दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजों ने किया जबरदस्त प्रदर्शनटार्गेट का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की भी शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही और महज 19 रन के स्कोर पर ही टीम को बड़ा झटका लग गया। हालांकि कप्तान लौरा वोलवार्ट एक छोर पर टिकी रहीं। उन्होंने 114 गेंद पर 7 चौके की मदद से नाबाद 59 रन बनाए। निचले क्रम में मारिजाने कैप ने 22 गेंद पर 22 रन बनाकर उनका अच्छा साथ दिया। इसके अलावा नादिन डी क्लर्क ने तूफानी बल्लेबाजी की। उन्होंने मात्र 28 गेंद पर 11 चौके की मदद से नाबाद 48 रन बनाए। इसी वजह से दक्षिण अफ्रीका ने इस टार्गेट को महज 38.2 ओवर में ही सिर्फ 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया और एक जबरदस्त जीत हासिल की।