Jacques Kallis sister was an IPL cheerleader: आईपीएल 2025 की धूम पूरे देश में देखने को मिल रही है, फैंस भी खूब उत्साहित नजर आ रहे हैं। हर दिन रोमांच से भरा रहता है, क्योंकि दो अलग- अलग टीमों में भिडंत देखने को मिलती हैं। आईपीएल की सबसे खास बात यह है कि इसमें फैंस सिर्फ और सिर्फ अपने फेवरेट प्लेयर को चीयर करते हैं ना कि पूरी भारतीय टीम को। जाहिर है कि हर किसी का अपना फेवरेट प्लेयर होता है। किसी की गेंदबाजी अच्छी होती है तो किसी बल्लेबाजी। वहीं आईपीएल के 18 वे सीजन में क्रिकेटर के साथ- साथ फैंस की तस्वीरें भी खूब वायरल होती हैं। वहीं चीयरलीडर भी मैच के दौरान फैंस को खूब एंटरटेन करती हैं। क्रिकेटर्स के चौके छक्के पर स्टेडियम में समां बांध देती हैं। चीयरलीडर्स भी मैदान पर अपनी-अपनी टीम के सपोर्ट में जमकर डांस करती हैं। साउथ अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस की बहन कभी इंडियन प्रीमियर लीग में चीयरलीडर्स हुआ करती थीं।
आईपीएल चीयरलीडर रह चुकी हैं पूर्व महान ऑलराउंडर जैक कैलिस की बहन
साउथ अफ्रीका के पूर्व महान ऑलराउंडर जैक कैलिस की बहन भी कभी आईपीएल में बतौर चीयरलीडर काम करती थीं। आईपीएल 2009 के सीजन में जैक कैलिस की बहन बतौर चीयरलीडप की भूमिका में नजर आईं थीं। दिलचस्प बात यह है कि इस सीजन में जैक कैलिस आरसीबी टीम का हिस्सा थे और उनकी बहन जेनिन कैलिस चेन्नई सुपर किंग्स के चीयरलीडर्स ग्रुप में शामिल थीं। उस दौरान आईपीएल का दूसरा सीजन साउथ अफ्रीका में खेला गया था, जहां जैक कैलिस आरसीबी की तरफ से खेल रहे थे और जेनिन कैलिस चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में थी। इस दौरान आरसीबी की तरफ से खेलते हुएजब कैलिस आउट हुए तो बहन जेनिन ने उनके विकेट पर डांस भी किया था, जमकर तालियां बजाईं थीं।
पेशे से फिजियोथेरेपिस्ट हैं जैक कैलिस की बहन
जैक कैलिस की बहन जेनिन को बचपन से ही डांस का शौक है। अपने इस शौक को ही उन्होंने अपना प्रोफेशन बना लिया था। अपने शौक के चलते कैलिस की बहन ने लंबे समय तक बतौर चीयरलीडर काम किया। हालांकि कुछ समय चीयरलीडर का काम छोड़ वह फिजियोथेरेपिस्ट बन गईं। फिलहार जेनिन पेशे से फिजियोथेरेपिस्ट हैं और लंदन में रहती हैं। जेनिन कैलिस एक बेटी की मां है। जैक कैलिस ने अपनी बहन को हमेशा सपोर्ट किया है।