Champions Trophy से पहले दक्षिण अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, दिग्गज खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट से हुआ बाहर

South Africa v England - 1st One Day International - Source: Getty
दक्षिण अफ्रीका टीम को बड़ा झटका लगा है

Anrich Nortje ruled out from Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ही दक्षिण अफ्रीका को एक करारा झटका लग गया है। टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्ट्जे इंजरी का शिकार होकर पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए हैं। नॉर्ट्जे अब ना तो साउथ अफ्रीका टी20 के बचे हुए मैचों में खेल पाएंगे और ना ही अब वो चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा ले पाएंगे। उनका बाहर होना साउथ अफ्रीका के लिए एक बड़ा झटका कहा जा सकता है, क्योंकि नॉर्ट्जे अकेले दम पर टीम को मैच जिताने की क्षमता रखते हैं। अभी तक उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं हुआ है।

Ad

एनरिक नॉर्ट्जे हुए इंजरी का शिकार

दक्षिण अफ्रीका ने हाल ही में अपने चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड का ऐलान किया था जिसमें एनरिक नॉर्ट्जे को जगह दी गई थी। नॉर्ट्जे इस वक्त साउथ अफ्रीका की टी20 लीग में खेल रहे थे। हालांकि अब खबर आ रही है कि वो इंजरी का शिकार हो गए हैं और इसी वजह से वो ना केवल इस टी20 टूर्नामेंट बल्कि अगले महीने से शुरु होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो गए हैं। नॉर्ट्जे चैंपियंस ट्रॉफी तक फिट नहीं हो पाएंगे और इसी वजह से उन्हें इस टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अभी तक उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है और देखने वाली बात होगी कि किसे सेलेक्ट किया जाता है।

Ad

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अगर दक्षिण अफ्रीका टीम की बात करें तो कई सारे धाकड़ खिलाड़ियों को जगह मिली है। स्क्वाड की कमान टेम्बा बावुमा संभालेंगे। दक्षिण अफ्रीका के स्क्वाड में कई ऐसे भी खिलाड़ी हैं, जो 2023 वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा थे। टूर्नामेंट में ग्रुप बी में शामिल दक्षिण अफ्रीकी टीम अपना अभियान 21 फरवरी को कराची में अफगानिस्तान के खिलाफ शुरू करेगी। इसके बाद 25 फरवरी को रावलपिंडी में ऑस्ट्रेलिया से और अंतिम ग्रुप गेम में 1 मार्च को इंग्लैंड से सामना होगा।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दक्षिण अफ्रीका का स्क्वाड: टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जॉर्जी, मार्को यानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगीडी, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डर डुसेन

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications