बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम (AUS vs SA) के बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिला। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने अपने 100वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ते हुए, मैच पर मेजबान टीम की पकड़ मजबूत कर दी है। मेहमान टीम दूसरे दिन सिर्फ दो बल्लेबाजों के विकेट हासिल कर पाई। वहीं दूसरी ओर इस दौरान दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे (Anrich Nortje) के साथ मैदान पर एक ऐसी घटना घटी जिसने सभी को हैरान कर दिया। इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।दरअसल, मैदान की हर छोटी-बड़ी चीजों को बेहतर ढंग से दिखाने के लिए ब्राडकास्टर्स मैदान पर स्पाइडर कैमरे का प्रयोग करते हैं। ये कैमरे केबल के सहारे एक कोने से दूसरे कोने तक मूव करते हैं, इसी चक्कर में दुर्घटना हो गई। मेजबान टीम की बल्लेबाजी के दौरान नॉर्टजे स्क्वायर लेग पर फील्डिंग कर रहे थे। तभी स्पाइडर कैमरे ने उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी और दाएं हाथ का यह खिलाड़ी उसी समय मैदान पर गिर पड़ा।हालाँकि, यह चोट इतनी गंभीर नहीं थी जितनी वीडियो में देखने पर लग रही है। चोट लगने के कुछ समय बाद, नॉर्टजे खुद खड़े हो गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।Spongy67🎣@Spongy67Was wondering what the delay was so switched to 7 and seen why #AUSvsSA2529543Was wondering what the delay was so switched to 7 and seen why 😳😂#AUSvsSA https://t.co/AYRbCcuwvqदूसरे दिन भी ऑस्ट्रेलिया टीम का प्रदर्शन रहा शानदारगौरतबल है कि मैच का दूसरा दिन भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के नाम रहा। वॉर्नर ने शानदार पारी खेलते हुए अपना दोहरा शतक पूरा किया। हालाँकि इस आंकड़ें को छूने के बाद, चोट के कारण वे रिटायर्ड-हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए। स्टीव स्मिथ ने 85 रनों का योगदान दिया और नॉर्टजे ने उनका विकेट चटकाया।स्टंप के समय ट्रैविस हेड और एलेक्स कैरी क्रमश: 48 और 9 रन बनाकर नाबाद थे। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान तीन ने 3 विकेट खोकर 386 रन बना लिए थे।