IND vs SA: टेंबा बावुमा को भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज से क्यों दिया गया आराम, कोच ने खास वजह का किया खुलासा

South Africa Nets Session - ICC Men
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नजर आएंगे टेंबा बावुमा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज करने के बाद अब भारत की दक्षिण अफ्रीका (SA vs IND) के खिलाफ क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कड़ी टक्कर होनी है। भारतीय टीम का यह दौरा 10 दिसंबर से शुरू होना है। इस दौरे पर भारत को 3 टी20, 3 वनडे और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। हालाँकि सीमित ओवरों की सीरीज से टेम्बा बावुमा को आराम दिया गया है, जो वनडे में टीम के नियमित कप्तान भी हैं।

Ad

टेंबा बावुमा को आराम दिए जाने पर दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट के कोच रॉब वॉल्टर ने बड़ा बयान दिया है। सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए वॉल्टर ने कहा, ‘टेंबा ने पूरे साल शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन वर्ल्ड कप में दवाब होता है और एक मानसिक प्रभाव पड़ता है। एक कप्तान की जांच और भी अधिक स्पष्ट है। टेंबा को कुछ समय के लिए आराम देना और टेस्ट सीरीज के लिए तैयार रहने को प्राथमिकता देना हमारे लिए महत्वपूर्ण है। यहां तक कि हम यही चाहते हैं कि हमारे सभी खिलाड़ी टेस्ट सीरीज के लिए अच्छी शेप में रहें।’

उन्होंने आगे कहा, ‘टेंबा बावुमा को आराम देना एक प्रगतिशील निर्णय लग सकता है लेकिन वास्तव में यह फैसला लेना आसान था। हम तीनों - मैं, बावुमा और टेस्ट कोच शुकरी (कॉनराड) एक ही मत में थे। हमने ज्यादा नहीं सोचा, क्योंकि यह फैसला टेम्बा और उनकी क्रिकेट के लिए सही था।'

आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा के लिए साल 2023 बल्लेबाजी के लिहाज से अच्छा गया है। हालांकि वर्ल्ड कप में वह अपनी बल्लेबाजी में दम नहीं दिखा पाए थे। अफ्रीकी टीम के कप्तान ने वर्ल्ड कप के दौरान अपनी टीम के लिए 8 मैच खेले थे। इस दौरान उन्होंने महज 145 रन बनाए थे। ऐसे में बावुमा अब अपने इस खराब प्रदर्शन को भूलकर भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी करना चाहेंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications