दक्षिण अफ्रीका ने शुरू की वर्ल्ड कप की तैयारी! धमाकेदार सीरीज के लिए जबरदस्त टीम का किया ऐलान

South Africa U-19 team, Cricket South Africa, South Africa U19 vs Namibia U19
दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 क्रिकेट टीम U19 WC 2024 (Photo Credit_Getty)

South Africa Under-19 Team Tour of Namibia: आईसीसी अंडर-19 मेंस वर्ल्ड कप 2026 के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। जहां दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 क्रिकेट टीम की नजरें वर्ल्ड कप इवेंट पर हैं। ऐसे में उन्होंने इसी मेगा इवेंट की तैयारी के लिए आगामी सीरीज का ऐलान कर दिया है। साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम की यूथ ब्रिगेड अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप से पहले नामीबिया दौरा करने जा रही है। जहां 3 मैचों की यूथ वनडे सीरीज खेली जाएगी।

Ad

वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 टीम का ऐलान

अगले साल अफ्रीकी सरजमीं पर आईसीसी अंडर-19 मेंस वर्ल्ड कप होने जा रहा है। जिम्बाब्वे और नामीबिया में होने वाले इस टूर्नामेंट से पहले दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा कदम उठाया है और नामीबिया की परिस्थितियों को देखने के लिए वहां पर वनडे सीरीज का ऐलान किया है। जहां इस सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम चयन की गई है। दक्षिण अफ्रीका की अंडर-19 क्रिकेट टीम की कमान मुहम्मद बुलबुलिया को सौंपी गई है।

दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 की 15 सदस्यीय टीम

मुहम्मद बुलबुलिया (कप्तान), जेसन राउल्स, वाको बासिक, जेजे बैसन, डैनियल बोसमैन, दयालन बॉयस, पॉल जेम्स, एनाथी खितशिनी, अदनान लागाडियन, बयांदा माजोला, बैंडिले मबाथा, लेथाबो फाहलमोहलाका, कामोगेलो फिरी, एनटांडो सोनी, जोरीच वान शल्कविक

क्रिकेट साउथ अफ्रीका के लिए अंडर-19 टीम के सेलेक्टर्स के संयोजक पैट्रिक मोरेनी ने इस दौरे पर ऐलान किए गए स्क्वाड पर कहा कि,

“टीम का चयन अगले साल नामीबिया और जिम्बाब्वे में होने वाले अंडर-19 विश्व कप को ध्यान में रखकर किया गया है। हमने उन खिलाड़ियों के मैन ग्रुप को चुना है जिन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है, साथ ही उन खिलाड़ियों को भी इनाम दिया गया है जिन्होंने 1-दिवसीय कप में दक्षिण अफ्रीका इमर्जिंग टीम के लिए प्रभावित किया।
Ad

इसके बाद उन्होंने अपने स्टेटमेंट में आगे कहा कि,

“यह दौरा माली और उनकी टीम को विश्व कप की तैयारी में एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर प्रदान करता है। मेजबान देश के खिलाफ समान परिस्थितियों में खेलने से उन्हें अगले साल के टूर्नामेंट में सफलता की अच्छी संभावना के साथ एक अच्छी टीम बनाने के लिए आवश्यक आत्मविश्वास मिलेगा। इस दौरे के साथ-साथ, हमारे पास पूरा फोकस ग्रुप के साथ कैंप और बांग्लादेश के खिलाफ एक होम सीरीज भी होगी, जो हमें विश्व कप में जूनियर प्रोटियाज को रिप्रजेंट करने वाली टीम को अंतिम रूप देने में सहायता करेगी।”

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications