ODI और Test स्क्वाड का हुआ ऐलान, डिविलियर्स को भी मिली टीम में जगह

India v South Africa: Semi Final - ICC U19 Men
India v South Africa: Semi Final - ICC U19 Men's Cricket World Cup South Africa 2024 - Source: Getty

South Africa U19 Squad for ODI and Test Series against England: क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी यूथ वन-डे इंटरनेशनल और टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की अंडर-19 टीम की घोषणा की है, जो 17 जनवरी से 6 फरवरी तक वेस्टर्न केप में आयोजित होगी।

Ad

बता दें कि वेस्टर्न प्रोविंस के बेनी हेन्सन दोनों टीमों की कप्तानी करेंगे। टीम में उन खिलाड़ियों को भी चुना गया है, जिन्होंने घरेलू सरजमीं पर आयोजित हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया था। इसमें राईक डेनियल, नकोबानी मोकोएना और मार्टिन खुमैलो शामिल हैं। हाल ही में आयोजित हुए क्यूब्स वीक टूर्नामेंट में जोरदार प्रदर्शन वाले प्लेयर्स को भी मौका मिला है। जेसन रोल्स और स्पिनर नाथन रोसोउ को युथ नेशनल टीम में पहली बार शामिल किया गया है।

इंग्लैंड की अंडर-19 टीम अपने दौरे की शुरुआत वेस्टर्न प्रोविंस के खिलाफ 50 ओवर के अभ्यास मैच से करेगी, जिसके बाद 17 से 22 जनवरी तक वेस्टर्न प्रोविंस क्रिकेट क्लब और पॉल रूस जिमनैजियम में तीन मैचों की युथ वन-डे सीरीज खेली जाएगी।

दौरे का समापन दो मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ होगा। पहला टेस्ट 27 से 30 जनवरी के बीच स्टेलनबोश के कोएट्जेनबर्ग क्रिकेट क्लब में होगा, जबकि दूसरा चार दिवसीय टेस्ट 3 से 6 फरवरी के बीच केप टाउन के वेस्टर्न प्रोविंस क्रिकेट क्लब में आयोजित होगा।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की अंडर-19 टीम का स्क्वाड

बेनी हेन्सन (कप्तान), डैनियल बोसमैन, राईक डेनियल्स, दीवान डीविलियर्स, कार्ल फ्रायर, पॉल जेम्स, एनाथी खित्शिनी, अदनान लागदीन, चाड मेसन, बंदिले मबाथा, नकोबानी मोकोएना, लेथाबो फाहलामोहलाका, सेमल पिल्ले, जेसन रोल्स, एनटांडो सोनी।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की अंडर-19 टीम का स्क्वाड

बेनी हेन्सन (कप्तान), डैनियल बोसमैन, मुहम्मद बुलबुलिया, राईक डेनियल्स, दीवान डी विलियर्स, पॉल जेम्स, मार्टिन खुमैलो, अदनान लागदीन, चाड मेसन, नकोबानी मोकोएना, लेथाबो फाहलामोहलाका, नाथन रोसोउ, जेसन रोल्स, जोरिच वान शल्कविक, सैंडिसवा येनी।

टीम के स्क्वाड की घोषणा पर दक्षिण अफ्रीका की अंडर-19 टीम के हेड कोच ने मालीबॉन्गवे मकेटा ने कहा, 'यह रोमांचक समय है, खासकर युवा खिलाड़ियों के लिए जिन्हें हमने अनुभवी पेशेवर क्रिकेटरों के खिलाफ खेलने के लिए चुना है। इन खिलाड़ियों के पास काउंटी क्रिकेट, लिस्ट ए और फर्स्ट क्लास क्रिकेट का अनुभव है। इस सीरीज से ये चीज पता चल जाएगी कि हमारे खिलाड़ी कौशल के मामले में कहां हैं और हमें क्या काम करने की जरूरत है। हमारे द्वारा चुने गए अधिकांश क्रिकेटर अभी भी अगले साल के वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर सकते हैं।'

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications