South Africa vs Pakistan T20I Series details: दक्षिण अफ्रीका ने सोमवार को श्रीलंका का टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया और अब अगले ही दिन यानी 10 दिसंबर को टीम को पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरना है। दक्षिण अफ्रीका अपने घर पाकिस्तान की तीनों ही फॉर्मेट के टूर की मेजबानी करेगा, जिसकी शुरुआत मंगलवार से हो रही है। दोनों टीमों के बीच पहले 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी और फिर 3 ही मैचों की वनडे सीरीज भी होनी है। इसके बाद इनके बीच दो टेस्ट मुकाबले भी खेले जाने हैं। दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच पहला टी20 डरबन में खेला जाना है और इसके बाद अगले दो टी20 क्रमशः सेंचुरियन और जोहानसबर्ग में होने हैं।श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने वाले कई प्रमुख खिलाड़ियों को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए नहीं चुना गया है, जिसमें नियमित कप्तान एडेन मार्करम का नाम भी शामिल है। उनकी जगह हेनरिक क्लासेन कप्तानी की जिम्मेदारी उठाएंगे। दक्षिण अफ्रीका को अपनी आखिरी टी20 सीरीज में भारत से करारी हार मिली थी और चार मैचों में टीम सिर्फ एक ही मुकाबला जीत पाई थी। ऐसे में उसका प्रयास जीत की राह में वापसी का होगा।वहीं, पाकिस्तान ने अपनी आखिरी टी20 सीरीज में जिम्बाब्वे को हराया। उस सीरीज से गायब रहने वाले कई प्रमुख खिलाड़ियों की वापसी हुई है, जिसमें पूर्व कप्तान बाबर आजम और तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी का नाम भी शामिल है। कप्तान मोहम्मद रिजवान चाहेंगे कि उनकी टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे की शुरुआत टी20 सीरीज में जीत के साथ करे।SA vs PAK T20I सीरीज का पूरा शेड्यूल10 दिसंबर, मंगलवार: पहला टी20 मैच - डरबन - 9:30 PM (भारतीय समयानुसार)13 दिसंबर, शुक्रवार: दूसरा टी20आई - सेंचुरियन - 9:30 PM (भारतीय समयानुसार)14 दिसंबर, शनिवार: तीसरा टी20 मैच - जोहानसबर्ग- 9:30 PM (भारतीय समयानुसार)T20I सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान का स्क्वाडदक्षिण अफ्रीका: हेनरिक क्लासेन (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्जके, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, पैट्रिक क्रूगर, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्खिया, नकाबा पीटर, रयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, एंडिले सिमलेन, रासी वैन डर डुसेनपाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), अबरार अहमद, बाबर आजम, हारिस रऊफ, जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद इरफान खान, ओमैर बिन यूसुफ, सईम अयूब, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मोकिम, तैयब ताहिर और उस्मान खान (विकेटकीपर)SA vs PAK T20I सीरीज के मैचों को भारत में Live कैसे देखें?दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच टी20 सीरीज के मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर होगा। वहीं फ्री स्ट्रीमिंग का लुत्फ जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर लिया जा सकता है।