Tri Series in South Africa: भारतीय सरजमीं पर इस वक्त आईपीएल 2025 लीग रोमांच फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस ब्लॉकबस्टर टी20 लीग के रोमांच के बीच श्रीलंका में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ट्राई सीरीज खेलने जा रही है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम के साथ श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका की टीमें भी होंगी। जहां इन 3 टीमों के बीच होने वाली वनडे की त्रिकोणीय सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है।
दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के स्क्वाड का ऐलान
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने सोमवार को दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के स्क्वॉड की घोषणा की। 27 अप्रैल से श्रीलंका में होने वाले इस वनडे त्रिकोणीय सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम में कुछ युवा खिलाड़ियों को पहली बार मौका दिया गया है। जिसमें सेशनी नायडू, मियाने स्मिट, कराबो मेसो को पहली बार नेशनल क्रिकेट टीम में मौका दिया गया है।
दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के लिए हाल ही में आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप टीम में ये तीनों ही खिलाड़ी शामिल थीं, जिसमें सेशनी नायडू और कराबो मेसो मुख्य स्क्वाड का हिस्सा थीं, वहीं ऑलराउंडर खिलाड़ी मियाने स्मिट इस टीम के साथ वर्ल्ड कप में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुनी गई थीं। अब इन तीनों ही खिलाड़ियों को मेडन कॉल अप मिला है।
श्रीलंका में होने वाली ट्राई सीरीज के लिए टीम का ऐलान
दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेटर नोंडुमिसो शांगसे इस स्क्वाड का हिस्सा बनी हैं। वो पिछले साल भारत दौरे के बाद पहली बार राष्ट्रीय टीम में वापसी कर रही है। इसके अलावा टीम में दक्षिण अफ्रीका की अनुभवी स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी मरिजाने कैप इस त्रिकोणीय सीरीज में स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं। क्योंकि वो कुछ ही महीनों के बाद भारत में होने वाले आईसीसी महिला वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए अपनी कंडीशनिंग ब्लॉक पर काम करेंगी। टीम की कमान लॉरा वोल्वार्ट के कंधों पर ही होगी।
ट्राई सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम का फुल स्क्वाड
लॉरा वोल्वार्ट (कप्तान), एनेक बॉश, तजमीन ब्रिट्स, नदीन डी क्लार्क, एनेरी डार्कसेन, सिनालो जाफ्ता, अयाबोंगा खाका, मसाबाता क्लास, सुने लुस, कराबो मेसो, नॉनकुलुलेको म्लाबा, सेशनी नायडू, नोंदुमिसो शंगासे, मियाने स्मिट, क्लो ट्रायॉन।