दिग्गज तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (Sreesanth) लंबे अर्से बाद क्रिकेट (Cricket) के मैदान में वापसी करने वाले हैं। वो सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के अगले सीजन में केरल की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। मैदान में अपनी वापसी से पहले श्रीसंत ने एक जबरदस्त संदेश दिया है।एस श्रीसंत ने एक प्रेरणादायक ट्वीट किया और लोगों को कभी भी हार नहीं मानने की सलाह दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा " मेरे प्यारे साथियों, अपने सपनों को लेकर कभी हार मत मानना। हमेशा कोशिश करते रहो भले ही उम्मीदें काफी कम हों या फिर सारे दरवाजे बंद हों। हमेशा मजबूती के साथ आगे बढ़ते रहो। भगवान काफी महान है। इतने सालों में आप सबने जो प्यार और सपोर्ट मेरे लिए दिखाया है उसके लिए सबका आभार। आप सबको मेरा प्यार।"ये भी पढ़ें: शुभमन गिल के साथ मैदान में स्लेजिंग को लेकर मार्नस लैबुशेन ने दी प्रतिक्रियाMy dear loved ones , please never ever give up on ur dreams..always keep at it no matter how small ur chances are,,if thr is no door..,build one nd keep going strong...God is great ..Thnks a lot for all the support u all have shown through these years..love u all pic.twitter.com/Fxqk6gqrJB— Sreesanth (@sreesanth36) January 7, 2021सितंबर 2020 में खत्म हुआ था श्रीसंत का सात साल का बैनआपको बता दें कि आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में श्रीसंत के ऊपर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया था। हालांकि बाद में कोर्ट ने उनके बैन को घटाकर सिर्फ सात साल का कर दिया। श्रीसंत का बैन सितंबर 2020 में ही समाप्त हो गया था लेकिन कोरोना वायरस की वजह से वो वापसी नहीं कर पाए थे। अब सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के साथ वो वापसी कर रहे हैं।श्रीसंत ने इससे पहले कहा था कि वो एक बार फिर भारतीय टीम के लिए खेलना चाहते हैं। उन्होंने कहा था कि वो 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत की तरफ से खेलना चाहते हैं। इससे पहले श्रीसंत को केरला टीम की कैप दी गई थी। अब वो आगामी सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जरुर बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे ताकि उनका करियर एक बार फिर आगे बढ़ सके।ये भी पढ़ें: श्रीलंकाई स्पिनर अकिला धनंजय को इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी की मिली इजाजत