ज़िम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम का हुआ ऐलान, कई प्रमुख खिलाड़ियों की हुई वापसी

India v Sri Lanka - ICC Men
India v Sri Lanka - ICC Men's Cricket World Cup India 2023

6 जनवरी से ज़िम्बाब्वे के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज (SL vs ZIM) के लिए श्रीलंका ने बुधवार को 17 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। वर्ल्ड कप में टीम की कमान संभालने वाले कुसल मेंडिस को कप्तान के रूप में बरकरार रखा गया है, वहीं उनके डिप्टी के रूप में चरिथ असलंका नजर आएंगे। 21 सदस्यों वाले प्रारंभिक स्क्वाड से कमिंदू मेंडिस, चमीका करुणारत्ने, असिथा फर्नांडो और चमीका गुनसेकेरा को बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

Ad

वर्ल्ड कप के दौरान चोट के कारण बाहर होने वाले दसुन शनाका की वापसी हुई है। शनाका को कप्तानी से हटा दिया गया है लेकिन वह टीम में अपनी जगह बचाने में कामयाब रहे। वहीं हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण वर्ल्ड कप से चूकने वाले लेग स्पिनर वानिन्दु हसारंगा की भी वापसी हुई है। हसारंगा ने श्रीलंका के लिए आखिरी वनडे जुलाई में नीदरलैंड्स के खिलाफ खेला था। हालाँकि, उनका चयन फिटनेस पर निर्भर करेगा।

2021 में अपना आखिरी वनडे खेलने वाले अकीला धनंजय ने भी टीम में वापसी की है। जेफरी वांडरसे, महीश तीक्षणा और दुनिथ वेल्लालागे स्क्वाड में अन्य स्पिन विकल्प हैं।

वर्ल्ड कप में प्रभावी प्रदर्शन करने वाले दिलशान मधुशंका तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे जिसमें प्रमोद मदुशन, दुश्मंथा चमीरा और कुछ ऑलराउंडर भी शामिल हैं। 2022 में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले बल्लेबाजी ऑलराउंडर जेनिथ लियानागे को टीम में जगह मिली है और उन्हें आगामी वनडे सीरीज में डेब्यू का मौका मिल सकता है।

अगर वर्ल्ड कप स्क्वाड से तुलना करें, तो कुसल मेंडिस, चरिथ असलंका, पैथुम निसांका, महीश तीक्षणा, दिलशान मदुशंका, दुश्मंथा चमीरा और दुनिथ वेल्लालागे उन सात खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें ज़िम्बाब्वे वनडे सीरीज के लिए शामिल किया गया है। वहीं, कुसल परेरा, एंजेलो मैथ्यूज, कसून रजिता, दिमुथ करुणारत्ने, दूषन हेमंता, माथीशा पथिराना और लाहिरू कुमारा को टीम से ड्रॉप कर दिया गया है।

जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन वनडे छह, आठ और 11 जनवरी को खेले जाएंगे। इसके बाद 14, 16 और 18 जनवरी को तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे। सभी मुकाबले कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम स्टेडियम में होंगे।

ज़िम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका स्क्वाड

कुसल मेंडिस (कप्तान), चरिथ असलंका (उपकप्तान), पैथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा, सहन अरचिगे, नुवानिदु फर्नांडो, दसुन शनाका, जेनिथ लियानागे, महीश तीक्षणा, दिलशान मधुशंका, दुश्मंथा चमीरा, दुनिथ वेल्लालागे, प्रमोद मदुशन, जेफरी वांडरसे, अकीला धनंजय, वानिन्दु हसारंगा (फिटनेस पर निर्भर)।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications