Sri Lanka vs India 2nd ODI: कोलंबो में खेले गए दूसरे वनडे में श्रीलंका ने भारतीय टीम को 32 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। पहले खेलते हुए श्रीलंकाई टीम ने 50 ओवर में 240/9 का स्कोर बनाया, जवाब में भारत की पारी 42.2 ओवर में 208 का स्कोर बनाकर सिमट गई।रोहित शर्मा के आउट होने के बाद जेफ्री वेंडरसे ने बरपाया कहरलक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को कप्तान रोहित शर्मा ने शुभमन गिल के साथ मिलकर बेहतरीन शुरुआत दिलाई और इन दोनों ने तेजी से 97 रन बटोरे। रोहित ने सीरीज में अपना लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा किया लेकिन फिर 44 गेंद पर 64 रन बनाकर जेफ्री वेंडरसे का पहला शिकार बने। इसके बाद, विकेटों का सिलसिला शुरू हो गया, टीम इंडिया ने अगले 50 रन में अपने 5 विकेट और गंवा दिए और भारत का स्कोर 147/6 हो गया। शुभमन गिल ने 44 गेंद पर 35 रन बनाए। वहीं, विराट कोहली ने 14 और श्रेयस अय्यर ने 7 रन बनाए, जबकि शिवम दुबे और केएल राहुल अपना-अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इस तरह जेफ्री वेंडरसे ने भारत के शुरूआती 6 विकेट लेकर पारी को झकझोर दिया।निचले क्रम का संघर्ष नहीं आया कामअक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर की जोड़ी ने कुछ देर टिकने का प्रयास किया और 61 गेंद पर 38 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को चरित असलंका ने तोड़ा और अक्षर 44 गेंद पर 44 रन की शानदार पारी खेलकर आउट हो गए। सुंदर भी 15 रन बनाकर चलते बने। यहां से पारी को सिमटने में ज्यादा समय नहीं लगा और टीम इंडिया 43वें ओवर में ऑलआउट हो गई। श्रीलंका की तरफ से जेफ्री वेंडरसे ने सबसे ज्यादा छह विकेट लिए।श्रीलंका ने बनाए थे 240 रनइससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने टॉप ऑर्डर का फिर से फ्लॉप प्रदर्शन देखने को मिला। ओपनर पथुम निसांका पारी की पहली ही गेंद पर आउट हो गए। हालांकि, अन्य बल्लेबाजों को शुरुआत मिली लेकिन वे इसका फायदा नहीं उठा पाए और बड़े स्कोर में नहीं तब्दील कर पाए। अविष्का फर्नांडो ने टॉप आर्डर में सबसे ज्यादा 40 रन बनाए, वहीं कुसल मेंडिस ने 30 रन का योगदान दिया।एकसमय श्रीलंका का स्कोर 136/6 था लेकिन दुनिथ वेल्लालागे (39) और कामिन्दु मेंडिस (40) ने बेहतरीन तरीके से 70 से ज्यादा रन की साझेदारी करते हुए अपनी टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। वहीं, आखिरी में भी भारतीय गेंदबाज रन रोकने में नाकाम रहे और श्रीलंका 240 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके।