डेब्यू टेस्ट में गेंदबाज ने बैटिंग में मचाया धमाल, इंग्लैंड की धरती पर बना दिया यह बड़ा रिकॉर्ड

vishal
milan rathnayake
मिलन रत्नायके ने श्रींलका के लिए बेहतरीन पारी खेली (X/@ICC)

England vs Sri Lanka Test Series: वनडे सीरीज में भारत को हराने के बाद श्रीलंका की टीम अब इंग्लैंड के दौरे पर है। इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है। जिसके पहले मैच की शुरुआत 21 अगस्त से हो गई है। इस मैच में टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। हालांकि पहली पारी में श्रीलंका की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही, लेकिन इस मैच में श्रीलंका के लिए अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले गेंदबाज ने अपनी बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीत लिया। 9वें नबंर पर बल्लेबाजी करते हुए इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड की धरती पर नया रिकॉर्ड बना दिया।

Ad

मिलन रत्नायके ने डेब्यू मैच में रचा इतिहास

श्रीलंका के लिए इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिलन रत्नायके ने गेंदबाज के रूप में अपना डेब्यू किया, लेकिन उनको क्या पता पहले ही मैच में उनकी बल्लेबाजी इतनी जल्दी आ जाएगी। मैच की पहली पारी में श्रीलंका के 7 विकेट महज 113 रनों पर गिर गए थे। जिसके बाद बल्लेबाजी करने आए मिलन रत्नायके ने ना सिर्फ पारी को संभाला बल्कि 72 रनों की शानदार पारी भी खेली। मिलन रत्नायके श्रीलंका के लिए टेस्ट क्रिकेट में 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए इतनी बड़ी पारी खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

Ad

इससे पहले ये कारनामा असंगा परेरा ने साल 1998 में ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ ही करके दिखाया था। उस वक्त परेरा ने अपने टेस्ट डेब्यू की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 43 रनों की पारी खेली थी। इस रिकॉर्ड को अब 26 साल बाद मिलन ने तोड़ दिया है।

पहली पारी में लड़खड़ाई श्रीलंका

मैच की पहली पारी में पहले ही दिन श्रीलंका की पूरी टीम महज 236 रनों पर ही ढेर हो गई थी। श्रीलंका की तरफ से पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए धनंजय डी सिल्वा ने सबसे ज्यादा 74 रनों की पारी खेली। इसके अलावा मिलन रत्नायके ने 72 रन बनाए थे। इन दोनों के अलावा और कोई श्रीलंका का बल्लेबाज ज्यादा खास कमाल नहीं कर पाया। वहीं इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए क्रिस वोक्स और शोएब बशीर ने 3-3 विकेट चटकाए। वहीं स्टंप तक इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट गवाएं 22 रन बना लिए थे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications