अफगानिस्तान के खिलाफ 25 नवंबर से शुरू होने वाली घरेलू वनडे सीरीज (SL vs AFG) के एक दिन पहले श्रीलंका ने अपना स्क्वाड घोषित कर दिया है। स्क्वाड में 16 खिलाड़ियों को जगह मिली है। हालिया टी20 वर्ल्ड कप के बाद दोनों टीमों की यह पहली सीरीज होगी। वर्ल्ड कप में दोनों ही टीमों ने सुपर 12 तक का सफर तय किया था।सीरीज शुरू होने के लिहाज से टीम की घोषणा काफी देरी से हुई। स्क्वाड में ज्यादातर वही नाम है जो वर्ल्ड कप में खेले थे। टीम की कमान दसुन शनाका के हाथों में होगी। वहीं पैथुम निसांका, धनंजय डी सिल्वा, चरिथ असालांका, दिनेश चंडीमल, कुसल मेंडिस, वानिन्दु हसरंगा, महीश तीक्षणा और लाहिरू कुमारा शामिल हैं।अफगानिस्तान वनडे सीरीज के लिए श्रीलंकाई स्क्वाडदसुन शनाका (कप्तान), पैथुम निसांका, धनंजय डी सिल्वा, चरिथ असालंका, दिनेश चंडीमल, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), वानिंदु हसारंगा, दुनिथ वेलालगे, धनंजय लक्षण, कसुन रजिता, महीश तीक्षणा, प्रमोद मदुशन, असिता फर्नांडो, अशेन बंडारा, लाहिरू कुमारा, भानुका राजपक्षे।अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए भानुका राजपक्षे को भी शामिल किया गया था लेकिन श्रीलंका क्रिकेट ने बाएं हाथ के बल्लेबाज के आग्रह की वजह से उन्हें रिलीज करने का फैसला किया है। राजपक्षे वनडे क्रिकेट से ब्रेक लेना चाहते हैं और उनके अनुरोध को स्वीकार भी कर लिया गया है।Sri Lanka Cricket 🇱🇰@OfficialSLCIn the meantime, Bhanuka Rajapaksa has requested that Sri Lanka Cricket release him from the current squad, as he wants to take a break from ODI cricket.Accordingly, Rajapaksa will be released from the squad. twitter.com/OfficialSLC/st…Sri Lanka Cricket 🇱🇰@OfficialSLCSri Lanka ODI squad for Afghanistan series srilankacricket.lk/2022/11/sri-la…#SLvAFG826Sri Lanka ODI squad for Afghanistan series 👇srilankacricket.lk/2022/11/sri-la…#SLvAFG https://t.co/6BuMmN2KfgIn the meantime, Bhanuka Rajapaksa has requested that Sri Lanka Cricket release him from the current squad, as he wants to take a break from ODI cricket.Accordingly, Rajapaksa will be released from the squad. twitter.com/OfficialSLC/st…वनडे सीरीज के तीनों मुकाबले पालेकेले में खेले जायेंगे। 25 नवंबर को पहला वनडे, 27 नवंबर को दूसरा वनडे और 30 नवंबर को सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला जायेगा। घरेलू मैदान पर श्रीलंका को हराना अफगानिस्तान के लिए जरूर मुश्किल साबित होगा।