बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में हराने के बाद श्रीलंकाई प्लेयर्स ने प्रैक्टिस किट में ट्रॉफी के साथ दिया पोज, ट्विटर पर आई मजेदार प्रतिक्रिया

श्रीलंका के खिलाड़ी ट्रॉफी के साथ (Photo Credit - Twitter)
श्रीलंका के खिलाड़ी ट्रॉफी के साथ (Photo Credit - Twitter)

बांग्लादेश और श्रीलंका (Ban vs SL) के बीच हाल ही में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई। इस सीरीज में श्रीलंका ने बांग्लादेश को उनके ही घर में हरा दिया। वहीं सीरीज में जीत हासिल करने के बाद जब श्रीलंका के सभी खिलाड़ी ट्रॉफी लेने आए तो फिर वो प्रैक्टिस किट में नजर आए। वो मैच की जर्सी में नहीं थे। इसको लेकर ट्विटर पर मजेदार प्रतिक्रिया सामने आई। एक ट्विटर यूजर ने कहा कि श्रीलंकाई खिलाड़ी ऐसा करके दुनिया को ये बताना चाहते थे कि उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दो प्रैक्टिस मैच खेले हैं।

Ad

दरअसल चटगांव में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 192 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया था। इसके साथ ही श्रीलंकाई टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली थी। 511 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए खेल के आखिरी दिन बांग्लादेश की पारी ज्यादा देर नहीं टिकी और सिर्फ 318 रन बनाकर सभी खिलाड़ी आउट हो गए। इसके साथ ही श्रीलंका ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से बांग्लादेश का सफाया कर दिया।

श्रीलंका के सभी खिलाड़ी प्रैक्टिस किट में पोज देते नजर आए

मैच के बाद जब श्रीलंका के सभी खिलाड़ी ट्रॉफी के साथ पोज देने के लिए मैदान में आए तो सभी अपनी प्रैक्टिस किट में थे। इसको लेकर रिचर्ड कैटलबरॉ नाम के एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट किया। उन्होंने कहा,

श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज जीत ली। इसके बाद श्रीलंका की टीम अपनी प्रैक्टिस किट में ट्रॉफी कलेक्ट करने के लिए आई। वे दुनिया को बताना चाहते थे कि उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दो प्रैक्टिस मैच खेले हैं।
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad

आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों से श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच राइवलरी काफी तगड़ी हो गई है। वर्ल्ड कप 2023 के दौरान जिस तरह से शाकिब अल हसन ने एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट के जरिए आउट लिया था, उसके बाद से ही ये राइवलरी काफी तगड़ी हो गई है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications