Sri Lanka Test Squad Announced : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका टीम का ऐलान हो गया है। इस टीम में दो नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। श्रीलंकाई टीम के कई अहम खिलाड़ी इस वक्त इंजरी का शिकार हैं। इसी वजह से 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है ताकि अगर कोई खिलाड़ी बाहर हो तो उसका रिप्लेसमेंट मौजूद रहे। टीम में धनंजय डी सिल्वा, कमिंदू मेंडिस और पैथुम निसांका जैसे प्लेयर्स को जगह मिली है। जबकि तीन खिलाड़ी इंजरी का शिकार हैं।
पैथुम निसांका ग्रोइन इंजरी का शिकार हैं लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम में जगह दी गई है। हालांकि उनके प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने की संभावना काफी कम ही है। हालांकि सेलेक्टर्स ने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है ताकि बाद में कोई दिक्कत ना हो। लाहिरु उदारा और सोनल दिनुशा टीम के लिए अपना डेब्यू कर सकते हैं। इन दोनों ही प्लेयर्स को स्क्वाड में शामिल किया गया है।
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच वॉर्न-मुरली टेस्ट सीरीज के तहत दोनों मैच खेल जाएंगे। गाले में ही दोनों मैचों का आयोजन होगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की दोनों फाइनलिस्ट टीमें पहले ही तय हो चुकी हैं। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका ने फाइनल में जगह बना ली है। अगर श्रीलंका का प्रदर्शन अच्छा रहा तो वो पॉइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड और भारत से भी आगे निकल सकते हैं। टीम इस वक्त पांचवें पायदान पर है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम की भी बात करें तो उनके भी कप्तान पैट कमिंस इंजरी का शिकार हैं। इसी वजह से वो इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी जगह पर स्टीव स्मिथ को कप्तान नियुक्त किया गया है। हालांकि बिग बैश लीग के दौरान वो भी चोटिल हो गए थे और ऐसे में कयास लगाए गए थे कि शायद वो भी श्रीलंका सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम
धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, पैथुम निसांका, ओशादा फर्नांडो, लाहिरू उदारा, दिनेश चांडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, कमिंदू मेंडिस, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, सोनल दिनूशा, प्रभात जयसूर्या, जेफ्री वांद्रसे, निशान पेरिस, असिता फर्नांडो, विश्वा फर्नांडो, लाहिरू कुमारा और मिलन रत्नानायके।