वेस्टइंडीज को श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट में दी मात, कैरेबियाई बल्लेबाज की 157* रनों की तूफानी पारी बेकार 

जॉर्डन जॉनसन ने एक बेहतरीन शतक जड़ा (Photo Courtesy : Windies Cricket)
जॉर्डन जॉनसन ने एक बेहतरीन शतक जड़ा (Photo Courtesy : Windies Cricket)

दाम्बुला में खेले गए दो चार दिवसीय मैचों की सीरीज के दूसरे अनाधिकारिक मुकाबले में श्रीलंका ने वेस्टइंडीज (SL U19 vs WI U19) को तीसरे दिन ही 7 विकेट से हरा दिया और सीरीज पर 1-0 से कब्जा जमा लिया। वेस्टइंडीज की पहली पारी सिर्फ 127 के स्कोर पर सिमट गई, जवाब में श्रीलंका ने 326 रन बनाये और 199 रनों की बढ़त प्राप्त की। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज ने 277 रन बनाये और श्रीलंका के सामने 79 रन का लक्ष्य रखा, जिसे उन्होंने 81/3 का स्कोर बनाकर प्राप्त कर लिया।

Ad

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जो पूरी तरह से गलत साबित हुआ। श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने कैरेबियाई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े तक पहुँच पाए। वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा रन जॉर्डन जॉनसन ने बनाये। उनके बल्ले से नाबाद 52 रन आये। वहीं दोनों ओपनर स्टीफन पास्कल और स्टीव वेडरबर्न ने क्रमशः 28 और 24 रनों का योगदान दिया। पूरी टीम 36.4 ओवर में सिमट गई। श्रीलंका की तरफ से विहास थेवमीका ने पांच विकेट चटकाए।

जवाब में श्रीलंका की तरफ से मजबूत बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिला। ओपनर पुलिन्दु परेरा ने 41 रनों की पारी खेली, जबकि नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे रविशन डी सिल्वा ने 43 रनों का योगदान दिया। रुसंडा गैमेज अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे और 58 रनों की पारी खेली। हालाँकि श्रीलंका के स्कोर को 300 के पार पहुँचाने का श्रेय मालशा थरुपथी को जाता है जिन्होंने सिर्फ 49 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को एक बड़ी बढ़त दिलाई। वेस्टइंडीज के लिए नाथन सीली ने चार विकेट लिए।

दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के लिए एक बार फिर जॉर्डन जॉनसन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने एक बेहतरीन शतक जड़ा लेकिन अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला और अंत तक नाबाद रहे। उनके बल्ले से 163 गेंदों में 157* रन आये। टीम के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज स्टीव वेडरबर्न रहे, जिन्होंने 37 रनों का योगदान दिया। इस तरह वेस्टइंडीज की पारी 277 पर सिमट गई और श्रीलंका पर सिर्फ 78 रनों की बढ़त मिली।

79 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 39 के स्कोर तक तीन विकेट गंवा दिए थे लेकिन रुसंडा गैमेज ने नाबाद 21 और रविशन डी सिल्वा ने नाबाद 17 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी और सीरीज पर कब्जा जमाने में मदद की।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications