जनवरी में ज़िम्बाब्वे की मेजबानी करेगा श्रीलंका, दोनों टीमों के बीच सीमित ओवरों की सीरीज का होगा आयोजन 

Photo Courtesy: AFP
Photo Courtesy: AFP

मंगलवार, 12 दिसंबर को श्रीलंका क्रिकेट (Sri Lanka Cricket) ने पुष्टि कि अगले महीने ज़िम्बाब्वे की टीम दौरे पर आएगी, जिसमें दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और इतने ही टी20 मुकाबले देखने को मिलेंगे। यह श्रीलंका में दोनों टीमों की पहली द्विपक्षीय टी20 सीरीज, वहीं, जनवरी 2022 के बाद से उनके बीच पहली वनडे सीरीज भी होगी।

Ad

हाल ही में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में श्रीलंका का प्रदर्शन खराब रहा था और टीम अगले दौरे में नहीं पहुँच पाई थी। वहीं, ज़िम्बाब्वे पिछले दो संस्करण से 50 ओवरों के फॉर्मेट वाले वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं बनी है। टी20 फॉर्मेट में भी ज़िम्बाब्वे का प्रदर्शन लगातार खराब रहा है और टीम 2024 में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई भी नहीं कर पाई है।

हालाँकि, श्रीलंका के लिए अगले महीने होने वाले टी20 वाले मुकाबले वर्ल्ड कप से पहले अहम साबित हो सकते हैं। श्रीलंका को इसके बाद अफगानिस्तान (घरेलू मैदान पर तीन मैच) और बांग्लादेश (तीन मैच घर से बाहर) के खिलाफ भी टी20 सीरीज खेलनी है। वर्ल्ड कप जून में कैरेबियाई और संयुक्त राज्य अमेरिका में खेला जाएगा, उससे पहले ये मुकाबले श्रीलंका को अपने कॉम्बिनेशन और तैयारी में मदद करेंगे।

इस साल वनडे वर्ल्ड कप की वजह से श्रीलंका ने सिर्फ 6 टी20 मुकाबले ही खेले। इस दौरान दो (दोनों आयरलैंड के खिलाफ घर पर) में जीत और चार (न्यूजीलैंड में, और पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू में) हार का सामना करना पड़ा।

श्रीलंका और ज़िम्बाब्वे के बीच सीरीज की शुरुआत वनडे मैचों से होगी। सीरीज का पहला मुकाबला 6 जनवरी को खेला जायेगा और उसके अगले दो मुकाबले क्रमशः 8 और 11 जनवरी को खेले जाने हैं। इसके बाद 14, 16 और 18 जनवरी को क्रमशः 3 टी20 मुकाबले खेले जायेंगे। वनडे और टी20 सीरीज के मैचों के आयोजन आर प्रेमदासा स्टेडियम में ही होगा।

आपको बता दें कि शुरुआत में मैचों को दाम्बुला और कैंडी में आयोजित करने की योजना बनाई गई थी, लेकिन अंडर-19 वर्ल्ड कप को दक्षिण अफ्रीका में स्थानांतरित कर दिए जाने से कोलंबो में मेजबानी का विकल्प खुल गया है। अंडर-19 वर्ल्ड कप अब अगले साल दक्षिण अफ्रीका में खेला जायेगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications