एशिया कप के फाइनल में टीम इंडिया की हार, श्रीलंका ने एकतरफा मुकाबला जीतकर रचा इतिहास

(Photo Courtesy :@Saabir_Saabu01 & @AnujTweeting)
(Photo Courtesy :@Saabir_Saabu01 & @AnujTweeting)

India Women vs Sri Lanka Women, Final Match Report: महिला एशिया कप (Womens Asia Cup T20, 2024) में श्रीलंकाई टीम ने फाइनल में भारतीय महिला टीम को मात देकर पहली बार ख़िताब अपने नाम कर लिया है। श्रीलंका टीम ने फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को 8 गेंद शेष रहते 8 विकेट से एकतरफा हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 165/6 का चुनौतीपूर्ण स्कोर मेजबान के खिलाफ खड़ा किया। 166 रन के लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम ने महज 2 विकेट गंवाई और एक ऐतिहासिक जीत हासिल कर एशिया कप का खिताब जीत लिया।

Ad

स्मृति मंधाना की बेहतरीन पारी गई बेकार, फ्लॉप हुई कप्तान हरमनप्रीत कौर

भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। टीम इंडिया के लिए शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने 44 रन की बेहतरीन सलामी साझेदारी की। शेफाली वर्मा 19 गेंद पर 16 रन बनाकर पवेलियन लौटी। मध्यक्रम में भारतीय बल्लेबाज फ्लॉप रहे जिसमें कप्तान हरमनप्रीत ने 11, उमा छेत्री ने 9 रन बनाये। भारत के लिए अंतिम ओवरों में जेमिमा रोड्रिग्स ने 16 गेंद पर 29 रन बनाये, तो ऋचा घोष ने 30 रनों की बेहतरीन पारी खेल टीम इंडिया को 150 के पार पहुंचा दिया। श्रीलंका के लिए कविशा दिलहारी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके और भारत ने मेजबान टीम को 166 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया।

अपने पहले एशिया कप खिताब को जीतने उतरी श्रीलंका टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज विष्मी गुनारत्ने 1 रन बनाकर रन आउट हो गई लेकिन इसके बाद कप्तान चमारी अट्टापट्टू और हर्शिथा समरविक्रमा ने 87 रन की अहम साझेदारी कर अपनी टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया। चमारी अट्टापट्टू ने 43 गेंद पर 61 रन की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। हर्शिथा का साथ देने नंबर चार पर कविशा दिलहारी बल्लेबाजी करने आई। दोनों के बीच 73 रन की नाबाद मैच जिताऊ साझेदारी हुई। हर्शिथा ने 51 गेंद पर नाबाद 69 रन बनाये तो कविशा ने 16 गेंद पर 30 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल अपनी टीम को चैंपियन बना दिया। भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने केवल 1 विकेट प्राप्त किया।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications