'हार्दिक पांड्या में कप्‍तानी की सारी खूबियां हैं', दिग्‍गज खिलाड़ी का बयान

New Zealand v India - 3rd T20
श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भारतीय टीम की कप्‍तानी करेंगे हार्दिक पांड्या

किसी भी अंतरराष्‍ट्रीय टीम में बदलाव के दौर को संभालना हमेशा मुश्किल होता है, लेकिन भारत (India Cricket team) के पास काफी प्रतिभाएं हैं और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) जैसा अच्‍छा कप्‍तान है, जिन्‍होंने आसानी से टी20 क्रिकेट में परिवर्तन का दौर देखा। ऐसा श्रीलंका (Sri Lanka Cricket team) के पूर्व कप्‍तान कुमार संगाकारा (Kumar Sangakkara) का मानना है।

Ad

भारत को नए साल में श्रीलंका के खिलाफ 6 सीमित ओवर मुकाबले खेलने हैं। हार्दिक पांड्या 3 जनवरी से शुरू होने वाली टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भारतीय टीम की कप्‍तानी करेंगे। इस टीम में केएल राहुल और विराट कोहली जैसे दिग्‍गज शामिल नहीं हैं, जिससे संकेत मिला कि भारतीय क्रिकेट इस सीरीज से बदलाव के दौर से गुजरेगा।

संगाकारा ने पीटीआई से बातचीत में कहा, 'बदलाव जरूरी है। आपको हमेशा इसके लिए तैयार रहना होता है। मगर आपको इसके लिए समर्थन करने वाले खिलाड़‍ियों की जरुरत है ताकि चीजें आराम से हो सकें। हर टीम में बदलाव के दौरान मुश्किल हुई और यह हमने ऑस्‍ट्रेलिया में देखा।'

संगकारा ने आगे कहा, 'कुछ समय पहले न्‍यूजीलैंड और इंग्‍लैंड में भी बदलाव का असर देखने को मिला। तो आपके पास ये सभी टीमें बदलाव के दौर से गुजरी और मुश्किल सभी के बीच समान थी।'

श्रीलंका के पूर्व कप्‍तान के लिए युवाओं को लंबे समय तक मौका देना जरूरी है। उन्‍होंने कहा, 'आपने जिन खिलाड़‍ियों को चुना है, उन पर विश्‍वास करना पड़ेगा। लंबे समय तक विश्‍वास करना पड़ेगा। उन्‍हें वो मंच और माहौल देना होगा ताकि अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में वो जम सके और समझे कि ये सब क्‍या है।'

श्रीलंका के लिए विशेषकर संगाकारा और महेला जयवर्धने के जाने के बाद बदलाव का दौर बहुत मुश्किल रहा। संगकारा ने ध्‍यान दिलाया, 'भारत के पास कई युवा खिलाड़ी हैं तो उनमें से बस आपको सर्वश्रेष्‍ठ चुनना है और उन्‍हें लंबे समय तक खेलने दो।'

संगकारा को हार्दिक पांड्या उपयुक्‍त कप्‍तान लगते हैं। उन्‍होंने कहा, 'हार्दिक पांड्या की लीडरशिप शानदार है और हम आईपीएल में इसे देख चुके हैं। अब उन्‍हें राष्‍ट्रीय टीम की कप्‍तानी करनी है। उनमें लीडर बनने के सभी गुण हैं। यह जरूरी नहीं कि आपको लीडर बनने के लिए कप्‍तान होने की जरूरत है।'

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications