'बहुत ही खराब स्थिति है...',बाढ़ में फंसी स्टार भारतीय क्रिकेटर और उनका परिवार

बाढ़ में फंसी राधा यादव (Photo Credit - Getty/instagram/radhay21)
बाढ़ में फंसी राधा यादव (Photo Credit - Getty/instagram/radhay21)

Radha Yadav Stranded In Gujarat Flood : गुजरात में इन दिनों बारिश ने तबाही मचा रखी है। लगातार बारिश की वजह से कई जिलों में बाढ़ आ गई है और आम से लेकर खास लोग कुदरत की मार झेल रहे हैं। भारतीय महिला टीम की स्टार गेंदबाज राधा यादव भी बाढ़ में फंस गई थीं। राधा यादव गुजरात के वड़ोदरा में रहती हैं और अपने परिवार के साथ वो भी बाढ़ में फंस गई थीं। इसके बाद एनडीआरएफ की टीम ने उन्हें बाहर निकाला। राधा यादव ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करके एनडीआरएफ का आभार प्रकट किया।

Ad

राधा यादव को NDRF की टीम ने सुरक्षित निकाला बाहर

गुजरात में बाढ़ की वजह से जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। अब कई तक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं हजारों लोग अपना घर छोड़ने को मजबूर हो गए हैं। सरकार की तरफ से राहत और बचाव कार्य जारी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक 17 हजार से ज्यादा लोगों को अभी तक रेस्क्यू किया जा चुका है। इसी बाढ़ में क्रिकेटर राधा यादव भी परिवार समेत फंस गईं। इसके बाद एनडीआरएफ की टीम ने उन्हें परिवार समेत बाहर निकाला। राधा यादव ने कहा कि स्थिति बहुत खराब है और वो एनडीआरएफ का शुक्रिया अदा करती हैं, जिन्होंने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।

राधा यादव ने इंस्टाग्राम पर शेयर की स्टोरी (Photo Credit - Instagram/radhay21)
राधा यादव ने इंस्टाग्राम पर शेयर की स्टोरी (Photo Credit - Instagram/radhay21)

बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आईं रविंद्र जडेजा की पत्नी

आपको बता दें कि हाल ही में रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा का भी वीडियो सामने आया था, जिसमें वो बाढ़ पीड़ितों की मदद कर रही हैं। रिवाबा जडेजा जामनगर उत्तर विधान सभा सीट से भाजपा विधायक हैं। रिवाबा बाढ़ में फंसे लोगों की मदद कर रही हैं। उन्होंने कहा कि भले ही हमारी पहुंच प्रकृति तक नहीं है, लेकिन जरूरत पड़ने पर अपने लोगों की रक्षा और मदद कर सकते हैं। इस दौरान रिवाबा जडेजा पानी से भरी गलियों में घूमती हुई दिखाई दे रही हैं। वह गलियों में घूम- घूमकर लोगों से मुलाकात भी कर रही हैं। रिवाबा के साथ मौजूद बचाव दल ने सीढ़ी के जरिए लोगों को मुश्किल परिस्थितियों से निकाला। उन्होंने बारिश से प्रभावित लोगों को राशन भी बांटा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications