Stephen Fleming on CSK Auction Strategy : चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पांच बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है। टीम आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम है। हालांकि इस सीजन चेन्नई की हालत काफी खराब है। लगातार हार की वजह से टीम इस वक्त अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है। चेन्नई की इस हार को लेकर लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं कि आखिर क्यों टीम को इस तरह से लगातार शिकस्त मिल रही है। वहीं इस बारे में अब चेन्नई के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स से ऑक्शन के दौरान ही गलती हो गई थी जिसका खामियाजा अब भुगतना पड़ रहा है।आईपीएल 2025 के 43वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हार का सामना करना पड़ा। चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मैच में सीएसके ने अपने सभी विकेट खोकर 154 रन बनाए। जवाब में एसआरएच ने 19वें ओवर में ही 5 विकेट टारगेट को हासिल कर लिया। सीएसके के लिए इस सीजन बल्लेबाजी में ज्यादातर खिलाड़ी फ्लॉप ही रहे हैं। इसी वजह से टीम टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ी है।ऑक्शन में अन्य टीमों ने हमसे बेहतर किया - स्टीफन फ्लेमिंगवहीं अब स्टीफन फ्लेमिंग का मानना है कि चेन्नई ने ऑक्शन में ही गलती कर दी थी। सनराइजर्स के खिलाफ मिली हार के बाद फ्लेमिंग ने कहा,जिस तरह के परफॉर्मेंस देखने को मिल रहे हैं, उसे देखते हुए यह कहना मुश्किल है कि हमने ऑक्शन में पूरी तरह से सही प्लेयर्स चुने थे। हम इस बारे में डिटेल्स से चर्चा कर रहे हैं। अब गेम काफी ज्यादा आगे बढ़ चुका है। हमने इतने समय से लगातार बेहतरीन खेल दिखाया है। हालांकि इस बार ऑक्शन में अन्य टीमों ने हमसे ज्यादा बेहतर किया।आपको बता दें कि सीएसके के लिए इस सीजन बल्लेबाजी में ज्यादातर खिलाड़ी फ्लॉप ही रहे हैं। इसी वजह से टीम टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ी है। डेवोन कॉनवे, विजय शंकर और रविचंद्रन अश्विन जैसे खिलाड़ी कोई खास कारनामा नहीं कर पाए। इसके अलावा और भी कुछ प्लेयर ऐसे हैं जिनका प्रदर्शन इस सीजन अच्छा नहीं रहा था।