ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका (AUS vs SA) के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट खोकर 475 रन बना लिए थे। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का 30वां शतक बनाया था। इस शतक के साथ दाएं हाथ का यह बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा शतक बनाने वाला संयुक्त रूप से तीसरा खिलाड़ी बन गया है। अपना शतक पूरा के बाद स्मिथ ने 'चैनसॉ' अंदाज़ में इसका जश्न मनाया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।स्मिथ ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद इस खास जश्न के पीछे की असली वजह का खुलासा किया। स्मिथ ने कहा, आज सुबह मार्नस लैबुशेन (Marnus Labuschagne) मुझसे शिकयत कर रहे थे कि एनरिक नॉर्टजे ने मुझे आउट करने के बाद चेनसॉ अंदाज़ में सेलिब्रेट किया था। स्टीव स्मिथ के मुताबिक, लैबुशेन को मैंने कहा कि तुम तो 70 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन अगर मैं शतक बनाउंगा तो चेनसॉ सेलिब्रेशन करूंगा जिसके बाद लैबुशेन ने स्मिथ को ऐसा नहीं करने की बात कही। उन्होंने कहा कि तुम ज्यादा नेगेटिव हो रहे हो। स्मिथ ने अपना शतक पूरा करने के बाद ड्रेसिंग रूम की तरफ देखते हुए चेनसॉ स्टाइल में हँसते हुए सेलिब्रेट किया।यहाँ देखें स्मिथ के चेनसॉ सेलिब्रेशन का वीडियो:cricket.com.au@cricketcomauWe are watching a modern-day legend! Century No.30 for Steve Smith! #PlayOfTheDay#AUSvSA | @nrmainsurance1156243We are watching a modern-day legend! Century No.30 for Steve Smith! #PlayOfTheDay#AUSvSA | @nrmainsurance https://t.co/hl5Qu5xR6Fबारिश की वजह से नहीं हो पाया तीसरे दिन का खेलगौरतबल है कि सिडनी टेस्ट का आज तीसरा दिन था लेकिन बारिश के चलते खेल नहीं हो पाया। इस टेस्ट मैच के अब ड्रा होने की ज्यादा उम्मीदें लग रही हैं। बता दें कि तीन मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर रखी है।