टी20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं मिली थी जगह, दिग्गज खिलाड़ी का छलका दर्द; कही बड़ी बात

India v Australia - ICC Men
स्टीव स्मिथ को टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली थी

Steve Smith Reaction on T20 World Cup Omission : ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिलने को लेकर निराशा जाहिर की है। स्टीव स्मिथ ने कहा है कि उन्हें इस बात का मलाल है कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए कंगारू टीम में उन्हें सेलेक्ट नहीं किया गया था लेकिन चीजें इसी तरह से होती हैं।

Ad

दरअसल जब टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान हुआ था तो उसमें स्टीव स्मिथ को नहीं शामिल किया गया था। ऑस्ट्रेलिया ने ग्लेन मैक्सवेल, डेविड वॉर्नर और मार्कस स्टोइनिस जैसे प्लेयर्स को जगह दी थी। स्टोइनिस के पास सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं था लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम में शामिल कर लिया गया था। हालांकि स्मिथ को जगह नहीं मिली थी, क्योंकि सेलेक्टर्स को लगता था कि वो टी20 के हिसाब से धीमे हैं और बड़े हिटर नहीं हैं।

बिग हिटर्स को टीम में सेलेक्ट किया गया था - स्टीव स्मिथ

स्टीव स्मिथ के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई सेलेक्टर्स सिर्फ हिटर्स को ही चाहते थे और इसी वजह से उनका चयन नहीं हुआ। उन्होंने कहा,

वर्ल्ड कप टीम में मेरा चयन नहीं हुआ था और इससे मैं काफी ज्यादा निराश था लेकिन चीजें इसी तरह से चलती रहती हैं। वे सभी बिग हिटर्स को टीम में चाहते थे।
Ad

आपको बता दें कि स्टीव स्मिथ का चयन भले ही टी20 वर्ल्ड कप में नहीं हुआ था लेकिन इसके बाद अमेरिका में ही खेले गए मेजर लीग टी20 टूर्नामेंट में उन्होंने कमाल का खेल दिखाया था। स्मिथ ने मेजर लीग टूर्नामेंट में वॉशिंगटन फ्रीडम की कप्तानी की थी और टीम को चैंपियन भी बना दिया था। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में काफी धुआंधार बल्लेबाजी की थी। फाइनल मैच में भी उनका बल्ला जमकर बोला था। स्टीव स्मिथ ने फाइनल में 52 गेंद पर 7 चौके और 6 छक्के की मदद से 88 रनों की धुआंधार पारी खेल टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया था।

स्टीव स्मिथ ने मेजर लीग क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन करके बता दिया था कि ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए उनका चयन ना करके बड़ी गलती की थी। अब स्टीव स्मिथ का चयन आईपीएल के अगले सीजन में भी हो सकता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications