ऑस्ट्रेलिया इन दिनों वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के साथ एक ऐसा वाकया हुआ जिसे देखकर फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पाए। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है।दरअसल, स्टीव स्मिथ ने पर्थ में चल रहे पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार पारी खेली और 200 रन बनाए। अपनी शानदार पारी के दौरान उनसे एक ऐसी गलती हो गई जिसे देखकर हर कोई हंसने लगा। उन्होंने गलती से अपने बल्ले से अंपायर को ही मार दिया।नॉन स्ट्राइकर छोर पर स्मिथ बल्ला स्विंग कर रहे थे। इसी दौरान उनके पीछे अंपायर रॉड टकर आ गए। उन्होंने पीछे देखा नहीं और गलती से उनका बल्ला अंपायर के पैरों में जा लगा। इससे उन्हें घुटने के नीचे हल्की चोट भी लगी। हालांकि इसके बाद स्मिथ अंपायर के पास गए और उनसे इसके लिए माफी भी मांगी।खेल के बाद बातचीत के दौरान स्टीव स्मिथ ने इसे स्वीकार किया और माना कि उनसे गलती हो गई थी। इस दौरान बातचीत में शामिल सभी लोग हंसते दिखाई दिए। इस वाकये की वीडियो सेवेन क्रिकेट ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर की।7Cricket@7Cricket"I've changed a couple of things. My grip's a bit more open, I'm staying a bit more side on..."An extended chat with Steve Smith after his 200* on Day 2 in Perth #AUSvWI87499"I've changed a couple of things. My grip's a bit more open, I'm staying a bit more side on..."An extended chat with Steve Smith after his 200* on Day 2 in Perth #AUSvWI https://t.co/eeVDtIl4zTबता दें, मैच में उस्मान ख्वाजा के आउट होने के बाद स्टीव बल्लेबाजी करने आए थे और उन्होंने मार्क लाबुशेन के साथ मिलकर शानदार साझेदारी की। दोनों ने मिलकर 251 रनों की पार्टनरशिप की। दिन खत्म होने के बाद स्टीव ने कहा कि यह एक सुंदर साझेदारी थी, हम एक साथ बल्लेबाजी का आनंद लेते हैं।गौरतलब है कि इस दोहरे शतक के बाद स्टीव ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 29वां शतक पूरा किया। इसके साथ ही उन्होंने महान क्रिकेटर सर डॉन ब्रैडमैन के एक रिकॉर्ड की बराबरी भी की जिनके नाम भी टेस्ट क्रिकेट में 29 शतक हैं।