ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ बिग बैश लीग में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्हें सिडनी सिक्सर्स की टीम में शामिल किया गया है। 5 साल के बाद वो पहली बार बिग बैश लीग में हिस्सा लेंगे। स्मिथ इससे पहले भी सिडनी सिक्सर्स टीम का हिस्सा रह चुके हैं। उस वक्त टीम टीम ने बीबीएल के पहले सीजन का खिताब अपने नाम किया था। आखिरी बार उन्होंने 2014 में बीबीएल में हिस्सा लिया था।हालांकि स्मिथ पूरे सीजन उपलब्ध नहीं रहेंगे। जनवरी के मध्य में ऑस्ट्रेलिया को भारत का दौरा करना है, इसलिए वो कुछ मैचों में ही हिस्सा ले पाएंगे। ऑस्ट्रेलिया का भारत के खिलाफ आखिरी मैच 19 जनवरी को है और सिडनी सिक्सर्स को उसके बाद 23 और 25 जनवरी को मैच खेलने हैं। स्मिथ ने इस बारे में कहा कि वो एक बार से टीम से जुड़ने के लिए काफी उत्साहित हैं। इस टीम के साथ काफी सारी यादें जुड़ी हुई हैं। मैं एक बार फिर से टीम का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं।✍️ SIGNING NEWS! @stevesmith49 is back in magenta for @BBL|09!Details > https://t.co/dHolOOYJTA#smashemsixers #BBL09 pic.twitter.com/nt0MPVh7aM— Sydney Sixers (@SixersBBL) November 14, 2019ये भी पढ़ें: टी20 अंतरराष्ट्रीय में शून्य पर आउट हुए बिना सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 बल्लेबाजआपको बता दें कि बिग बैश लीग के इस सीजन की शुरुआत 17 दिसंबर से होगी और पहला मैच ब्रिस्बेन हीट और सिडनी थंडर के बीच खेला जाएगा। सिडनी सिक्सर्स का पहला मैच 18 दिसंबर को है। वहीं ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा जनवरी में शुरु होगा और पहला मैच 14 जनवरी को खेला जाएगा।स्टीव स्मिथ इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में हैं। हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ कैनबरा में 80 रनों की जबरदस्त पारी खेलकर टीम को मैच जिताया था। निश्चित रुप से उनके आने से सिडनी सिक्सर्स की टीम और मजबूत होगी। Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।