पिछले साल T20 World Cup के दौरान कोविड होने के बावजूद इस टीम के खिलाफ खेले थे स्टीव स्मिथ, किया चौंकाने वाला खुलासा 

2023 Australian Cricket Awards
2023 Australian Cricket Awards, Steve Smith (Image - Getty)

ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने एक नया खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि टी-20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) में अफगानिस्तान के खिलाफ एडिलेड में खेले गए सुपर 12 के मैच के दौरान वह कोविड-19 की चपेट में थे।

Ad

दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी तकनीक में किए गए बदलावों के बारे में भी बात की है, जिससे उन्हें सभी फॉर्मेट में ज्यादा रन बनाने में काफी मदद मिली। स्मिथ ने चौथा एलन बॉर्डर मेडल जीतने के बाद, 2015 में भारत के खिलाफ चल रहे अपने फॉर्म को याद किया और कहा कि मैंने हमेशा उसी फॉर्म में वापस जाने की कोशिश की है।

The Age की खबर के मुताबिक स्मिथ ने कहा,

मैंने खुद की इतने सारी फुटेज देखी हैं कि आपको विश्वास नहीं होगा और उनमें खासतौर पर 2015 की पारियां हैं। मुझे लगता है कि उस वक्त भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज में और पूरे वर्ल्ड कप में मैं जिस तरह की बल्लेबाजी कर रहा था, वही मेरा ब्लूप्रिंट था। मैं हमेशा उस टाइम में जाकर ये पता करने की कोशिश करता हूं कि मैं तब क्या कर रहा था। मुझे आखिरकार समझ में आया और तब मैं नेट्स में था। मैं टी-20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से ठीक पहले शायद एडिलेड में था।
मुझे लगा कि अब मुझे फॉर्म में वापस आने का तरीका मिल गया है, लेकिन फिर मुझे कोविड हो गया। मैंने उस मैच को कोविड के साथ ही खेला, लेकिन मैं क्रीज पर ज्यादा वक्त नहीं बिता पाया। और फिर मैंने अगला मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला और तभी मैंने पुराने वक्त और तकनीक को सोचा और नाबाद 80 रन बनाए। यह पहली बार था, जब मैंने अपने अभ्यास को मैच में शामिल किया और वह काम कर गया।

स्टीव स्मिथ ने कहा कि उनका जिस तरह का खेलने का अंदाज है, उसमें उपमहाद्वीप की कुछ पिचों से काफी मदद मिलती है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा,

मेरे खेलने का स्टाइल उपमहाद्वीप की कुछ विकेटों पर सूट करता है। वहां की स्पिनिंग ट्रैक पर खेलने में मुझे सच में काफी मजा आता है। वहां काफी मजा आता है और हमेशा कुछ न कुछ होते रहता है। अगर वह स्पिन विकेट की जगह थोड़ी फ्लैट विकेट बनाते हैं तो वहां बड़े रन बनाने का काफी अच्छा मौका होगा। मुझे लगता है कि यह एक ऐसी बात है, जो मैं लड़कों को तब बताऊंगा, जब हम वहां पहुंच जाएंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications