स्टीव स्मिथ ने कप्तान बनते ही मचाई तबाही; श्रीलंका में जड़ा लगातार दूसरा टेस्ट शतक, भारतीय दिग्गज के रिकॉर्ड पर मंडराया खतरा

Neeraj
Sri Lanka v Australia - 2nd Test: Day 2 - Source: Getty
Sri Lanka v Australia - 2nd Test: Day 2 - Source: Getty

Steve Smith scored 36th test hundred: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी शतक लगा दिया है। कप्तान बनते ही स्मिथ के बल्ले ने आग उगलना शुरू कर दिया है और लगातार दूसरे मैच में उन्होंने शतक जड़ा है। स्मिथ ने 191 गेंदों में टेस्ट में अपना 36वां शतक पूरा किया है। स्मिथ ने अपना शतक पूरा करने के लिए काफी मेहनत की और शायद इसी वजह से उन्होंने इसके सेलीब्रेशन को काफी साधारण रखा। स्मिथ एक्टिव क्रिकेटर्स में संयुक्त रूप से सबसे अधिक टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

Ad

36वां टेस्ट शतक लगाते ही स्मिथ ने भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ की बराबरी कर ली है। द्रविड़ ने भी अपने शानदार टेस्ट करियर में 36 शतक ही लगाए हैं। वर्तमान क्रिकेटर्स की बात करें तो जो रूट के नाम भी 36 टेस्ट शतक ही हैं। अब स्मिथ ने रूट की भी बराबरी कर ली है।

Ad

स्मिथ ने 116वें मैच में ही 36वां शतक लगाया है। रूट अब तक 152 टेस्ट खेल चुके हैं। द्रविड़ ने अपने करियर में 164 टेस्ट खेले थे।

स्टीव स्मिथ का शानदार प्रदर्शन

स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर के 36 में से 17 शतक कप्तान के तौर पर लगाए हैं। एशिया में यह उनका सातवां टेस्ट शतक भी है। ये दिखाता है कि स्मिथ को चुनौती में बल्लेबाजी करने में कितना मजा आता है। स्मिथ ने अपने हमवतन और पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग का भी बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। स्मिथ अब एशिया में सबसे सफल ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं।

एशिया में अब स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। पोंटिंग ने 28 टेस्ट में एशिया में लगभग 42 की औसत से 1889 रन बनाए थे। स्मिथ अब एशिया में 1950 से अधिक रन बना चुके हैं। इसके साथ ही स्मिथ एशिया में सबसे अधिक रन बनाने वाले कंगारू बल्लेबाज बन गए हैं। पोंटिंग के नाम एशिया में पांच टेस्ट शतक ही दर्ज हैं। स्मिथ शतकों के मामले में पहले से ही पोंटिंग से आगे थे। अब एशिया में सात शतक लगाकर वह पोंटिंग से दो शतक आगे हो चुके हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications