स्टीव स्मिथ ने केएल राहुल को लेकर कही मजेदार बात

केएल राहुल
केएल राहुल

स्टीव स्मिथ ने विराट कोहली को वनडे क्रिकेट का बेस्ट बल्लेबाज माना है। स्टीव स्मिथ के अनुसार इस समय विराट कोहली ही एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे आगे हैं। फैन्स के सवालों का जवाब देते हुए इन्स्टाग्राम पर स्टीव स्मिथ ने यह प्रतिक्रिया दी है। स्टीव स्मिथ इस समय सीमित ओवर सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम के साथ इंग्लैंड में हैं। केएल राहुल और एबी डीविलियर्स के लिए भी स्टीव स्मिथ ने कुछ सवालों का जवाब दिया। केएल राहुल और एबी डीविलियर्स के लिए भी स्टीव स्मिथ ने कुछ सवालों का जवाब दिया।

Ad

इन्स्टाग्राम पर सवालों के जवाब देते हुए स्टीव स्मिथ से एक फैन ने वनडे का श्रेष्ठ बल्लेबाज बताने का आग्रह किया तो उन्होंने सीधा विराट कोहली का नाम लिया। इसके अलावा भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को उन्होंने बंदूक कहा। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी एबी डीविलियर्स के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्हें अनूठा बल्लेबाज बताया।

यह भी पढ़ें:आईपीएल इतिहास की 3 सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज

स्टीव स्मिथ टेस्ट में जबरदस्त हैं

विराट कोहली को वनडे में बेस्ट कहने वाले स्टीव स्मिथ ने खुद को टेस्ट क्रिकेट का बेहतरीन खिलाड़ी साबित किया है। हर टीम के खिलाफ और विश्व के हर कोने में स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में रन बनाए हैं। कई बार विश्व के श्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज को लेकर भी चर्चा होती है, उसमें भी स्मिथ और कोहली के नामों को ही सबसे पहले सुना जाता है।

इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज के बाद स्टीव स्मिथ आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी के लिए यूएई आएँगे। राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले से ही वहां अभ्यास सेशन में लगी हुई है। स्मिथ के आने से टीम में एक नए जोश का संचार होगा।

विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के बीच जंग आईपीएल में दो बार देखने को मिलेगी। राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी के बीच आईपीएल के लीग चरण में दो मुकाबले होंगे। वहां यह देखने वाली बात होगी कि दोनों दिग्गज किस तरह अपनी-अपनी टीमों का मार्गदर्शन करते हैं। रॉयल्स ने पहले सीजन ख़िताब जीता था उसके बाद यह टीम नहीं जीत पाई है। आरसीबी ने अब तक एक बार भी खिताब नहीं जीता है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications