स्टीव स्मिथ को मिली ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी, श्रीलंका दौरे से बाहर हुए दो स्टार तेज गेंदबाज; 15 सदस्यीय टीम घोषित

Neeraj
Australia v India - Men
Australia v India - Men's 5th Test Match: Day 1 - Source: Getty

Steve Smith to lead Australia in Sri Lanka: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से एक बड़ी अपडेट आई है जहां स्टीव स्मिथ को टेस्ट कप्तानी सौंप दी गई है। श्रीलंका दौरे के लिए पैट कमिंस उपलब्ध नहीं थे क्योंकि वह दूसरी बार पिता बनने जा रहे हैं। इसके साथ ही कमिंस एक हल्की चोट से भी जूझ रहे हैं और यही कारण है कि वह श्रीलंका दौरे पर जाने के लिए उपलब्ध नहीं थे। ऐसे में स्मिथ को श्रीलंका में ऑस्ट्रेलिया के कप्तानी करने का मौका मिला है। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल होने वाले जोश हेजलवुड फिलहाल पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं और इसी वजह से उन्हें इस सीरीज के लिए टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है। इसके साथ ही भारत के खिलाफ चार टेस्ट खेलकर भी लगातार निराश करने वाले मिचेल मार्श को टीम से ड्रॉप कर दिया गया है।

Ad

टीम में केवल दो ही तेज गेंदबाजों को जगह दी गई है तो वहीं स्पिन आक्रमण को मजबूत करने के लिए नाथन लियोन के अलावा दो और स्पिनर्स को टीम में लाया गया है। मिचेल स्टार्क और सीन एबॉट इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के मुख्य तेज गेंदबाज होंगे तो वहीं स्पिन आक्रमण में नाथन लियोन का साथ देने के लिए टॉड मर्फी और मैथ्यू कुहैनमैन को बुलाया गया है। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बीच से ही टीम से ड्रॉप कर दिए गए नाथन मैकस्वीनी को भी दोबारा बुलाया गया है और वह भी इस 15 सदस्य टीम का हिस्सा हैं।

श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कूपर कोनोली, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मैथ्यू कुहैनमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, नाथन मैकस्वीनी, टॉड मर्फी, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications