Stuart Broad Comments on Duke Ball: इंग्लैंड और भारत के बीच हो रही टेस्ट सीरीज में ड्यूक गेंद के बारे में काफी ज्यादा चर्चा हो रही है। दरअसल, इसकी वजह ये है कि इस गेंद से शुरुआत में तो गेंदबाजों को मदद मिलती है, लेकिन कुछ ओवरों के बाद ये नर्म पड़ जाती है और बल्लेबाजों के लिए इसके खिलाफ बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है। यही वजह है कि इस गेंद की इतनी ज्यादा बात हो रही है। इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने ड्यूक गेंद की क्वालिटी पर सवाल उठाया है। इसके साथ उन्होंने बॉल कंपनी को खास सलाह भी दी है।स्टुअर्ट ब्रॉड ने ड्यूक गेंद पर उठाया सवालमैच के दूसरे दिन इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान दो बार गेंद को बदला गया। पहली बार टीम इंडिया को जो गेंद मिली थी, उसे लेकर कप्तान शुभमन गिल और अंपायर के बीच बवाल भी देखने को मिला। इसके बाद अंपायर ने लगभग 8 ओवरों के बाद फिर से गेंद को बदल दिया। हालांकि, भारतीय फैंस और क्रिकेट पंडित गिल के गेंद के बदलने के फैसले से खुश नजर नहीं आए।वहीं, ब्रॉड भी बार-बार गेंद बदलने को लेकर दुखी दिखे। उन्होंने ट्वीट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी। पूर्व इंग्लिश गेंदबाज ने लिखा,"क्रिकेट की गेंद एक अच्छे विकेटकीपर की तरह होनी चाहिए, जो मुश्किल से दिखाई दे चर्चा में न आए। लेकिन अभी तो गेंद इतनी बड़ी समस्या बन चुकी है कि हर इनिंग में उसे बदलना पड़ रहा है, और हमें उसके बारे में बात करनी पड़ रही है। यह अस्वीकार्य है। ऐसा लग रहा है जैसे पिछले 5 सालों से यही चल रहा है। ड्यूक्स को अपनी गेंदों की गुणवत्ता पर काम करना होगा। एक गेंद को 80 ओवर तक टिकना चाहिए, न कि सिर्फ 10 ओवर।"इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 387 रनइंग्लैंड की पहली पारी का अंत हो गया है। मेजबानों ने अपनी पहली पारी में 387 रन बनाए हैं। इसमें सबसे बड़ा योगदान जो रूट का रहा, जिन्होंने 104 रन की पारी खेली। वहीं भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 5 बल्लेबाजों का शिकार किया। मौजूदा टेस्ट सीरीज में ये बुमराह का दूसरा 5 विकेट हॉल है।